नवी मुम्बई से 2.5 करोड़ से अधिक के सोना लूट कांड के दो आरोपित मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार
- Admin Admin
- Dec 29, 2025
मुजफ्फरपुर, 29 दिसंबर (हि.स.)। बिहार स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और मुम्बई क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए नवी मुम्बई में हुई करोड़ों की सोना लूट के मामले का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के बेला थाना क्षेत्र में छापेमारी कर दो शातिर आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से लूट के कई आभूषण भी बरामद किए गए हैं।
पटना पुलिस मुख्यालय के अनुसार यह पूरी घटना नवी मुम्बई के नेरुल स्थित 'संगम गोल्ड ज्वेलर्स' (सेक्टर-42 सी-वुड) से जुड़ी है। बीते 22 दिसंबर को अपराधियों ने इस शोरूम में धावा बोलकर 2 करोड़ 62 लाख 26 हजार रुपये मूल्य के सोने के आभूषण लूट लिए थे। इस सनसनीखेज वारदात के बाद नवी मुम्बई के एनआरआई सागरी पुलिस स्टेशन में कांड संख्या 469/25 दर्ज की गई थी। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित अपनी पहचान छिपाने के लिए बिहार भाग आए थे। तकनीकी सर्विलांस और वैज्ञानिक जांच के आधार पर मुम्बई क्राइम ब्रांच ने बिहार एसटीएफ से संपर्क साधा। सूचना मिली कि आरोपित मुजफ्फरपुर के बेला थाना क्षेत्र में छिपे हुए हैं। त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों राज्यों की पुलिस टीमों ने संयुक्त छापेमारी की और घेराबंदी कर दो अभियुक्तों को धर दबोचा। इनकी पहचान रामानंद यादव उर्फ आनंद यादव निवासी गोरखपुर, उत्तर प्रदेश और रामजन्म गोंड निवासी आजमगढ़, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।
गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस ने आरोपितों से पूछताछ की और तलाशी ली, तो उनके पास से लूट का सामान बरामद हुआ। बरामद सामान में सोने का हार 02 सेट, सोने की चेन (लॉकेट के साथ) 02 पीस, कान के झुमके 04 पीस, दो मोबाइल फोन शामिल हैं। मुजफ्फरपुर में आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं और कागजी प्रक्रिया पूरी की गई। इसके बाद मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम दोनों आरोपितों को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर मुंबई रवाना हो गई, जहां उनसे आगे की पूछताछ की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी



