साहिबजादो के बलिदान की गौरव गाथा को प्राथमिक शिक्षा के पाठ्यक्रम में किया जाएगा सम्मिलित: भजनलाल शर्मा

साहिबजादो के बलिदान की गौरव गाथा को प्राथमिक शिक्षा के पाठ्यक्रम में  किया जाएगा सम्मिलित: भजनलाल शर्मा

जयपुर, 26 दिसंबर (हि.स.)। वीर बाल दिवस के पावन अवसर पर शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। यह प्रदर्शनी सिख धर्म के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादों , साहिबजादा जोरावर सिंह एवं साहिबजादा फतेह सिंह के अद्वितीय बलिदान, त्याग और शहादत को समर्पित रही। प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने संयुक्त रूप से किया तथा प्रदर्शनी में प्रदर्शित चित्रों एवं ऐतिहासिक प्रसंगों का अवलोकन किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वीर बाल दिवस के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी के चारों साहिबजादों का बलिदान राष्ट्रप्रेम, धर्मरक्षा और मानव मूल्यों की अमर मिसाल है। उन्होंने विशेष रूप से छोटे साहिबजादों जोरावर सिंह और फतेह सिंह की शहादत को स्मरण करते हुए बताया कि किस प्रकार अल्पायु में भी उन्होंने अत्याचार के आगे झुकने से इनकार कर अपने धर्म और मूल्यों की रक्षा हेतु सर्वोच्च बलिदान दिया। माता गुजरी जी के त्याग और साहस को भी प्रदर्शनी के माध्यम से प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया। मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि साहिबजादो के बलिदान की गौरव गाथा को प्राथमिक शिक्षा के पाठ्यक्रम में सम्मिलित किया जाएगा, ताकि आने वाली पीढ़ी को साहिबजादों के बलिदान, इतिहास और गौरवगाथाओं से परिचित कराया जा सके।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने अपने संबोधन में हिंदू–सिख एकता पर बल देते हुए कहा कि दोनों धर्मों का मूल स्वरूप, मूल्य और राष्ट्रप्रेम की भावना समान है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब समाज धर्म या मजहब के आधार पर विभाजित होता है, तो राष्ट्र को गंभीर क्षति उठानी पड़ती है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय उदाहरणों विशेषकर बांग्लादेश का उल्लेख करते हुए राष्ट्रीय एकता, सामाजिक सौहार्द और सांप्रदायिक समरसता की आवश्यकता पर जोर दिया। राठौड़ ने कहा कि साहिबजादों की शहादत युवा पीढ़ी को यह संदेश देती है कि राष्ट्रसेवा और धर्मरक्षा उम्र की मोहताज नहीं होती। बहुत कम आयु में भी सच्चे मूल्यों, साहस और संकल्प के साथ अत्याचार के विरुद्ध खड़ा हुआ जा सकता है।

इस गरिमामय अवसर पर उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, जयपुर सांसद मंजू शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम समन्वयक सरदार सुरेंद्र पाल सिंह टी. टी,प्रदेश महामंत्री कैलाश मेघवाल, भूपेंद्र सैनी, जयपुर जिला भाजपा अध्यक्ष अमित गोयल, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अजयपाल, अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष जसवीर सिंह, कार्यक्रम संयोजक आशीष चोपड़ा, सहसंयोजक ऋषिकेश मीणा सहित अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। मंच संचालन कार्यक्रम सहसंयोजक प्रीति शर्मा ने किया I

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश