कांग्रेस सरकार ने चोरों को ही थानेदार बनाकर युवाओं के भविष्य से किया खिलवाड़: अरुण चतुर्वेदी
- Admin Admin
- Jan 21, 2026
जयपुर, 21 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं राजस्थान वित्त आयोग के अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस सरकार के दौरान हुए पेपर लीक और भ्रष्टाचार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन में परीक्षाओं में बड़े पैमाने पर धांधली हुई, जिससे युवाओं के साथ धोखा हुआ और योग्य अभ्यर्थियों को बाहर कर अयोग्यों को जगह दी गई।
चतुर्वेदी ने हाल ही में एसओजी द्वारा उजागर किए गए प्रकरणों का जिक्र करते हुए विस्तार से बताया कि कांग्रेस सरकार के समय निकली तीन भर्तियों कृषि पर्यवेक्षक, प्रयोगशाला सहायक एवं महिला सुपरवाइजर में ओएमआर शीट बदलकर किस प्रकार धांधली की गई I उन्होंने कहा, 15 अगस्त 2019 को उत्तर प्रदेश में 61.50 लाख रुपये के साथ अभियुक्त पकड़े गए और एफआईआर दर्ज हुई, लेकिन कांग्रेस सरकार ने 5 साल तक कोई कार्यवाही नहीं की, सिर्फ लीपा-पोती की गई।
उन्होंने आगे कहा कि भाजपा सरकार बनने के बाद 28 फरवरी 2025 को यह मामला एसओजी को सौंपा गया, जिसके बाद जांच तेज हुई, प्रभावी कार्यवाही करते हुए कई गिरफ्तारियां की गईं। कांग्रेस के समय राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की जांच समिति में खुद चोरों को थानेदार बना दिया गया। चतुर्वेदी ने जोर देकर कहा कि कांग्रेस शासन में 19 परीक्षाओं के पेपर लीक हुए, 133 प्रकरण दर्ज हुए, लेकिन किसी पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। स्पष्ट है यह सब बड़े लोगों के संरक्षण में हुआ था। वहीं, हमारी सरकार में कांग्रेस शासन में हुए पेपर लीक से जुड़े 428 लोगों को गिरफ्तार किया गया और एसआई परीक्षा अनियमितताओं में 138 लोग गिरफ्तार हुए I
चतुर्वेदी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सरकार बनने के बाद 326 परीक्षाएं पारदर्शी तरीके से आयोजित की गईं, जिनमें से एक भी पेपर लीक नहीं हुआ। हमारी सरकार ने पारदर्शिता से कार्य किया, वर्ष भर का कैलेंडर एक साथ जारी किया और एक लाख भर्तियों का कैलेंडर युवाओं की तैयारी के लिए एक साथ निकाला।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश



