भाजपा ने महबूबा मुफ्ती के बयान की कड़ी निंदा की
- Admin Admin
- Jan 20, 2026
जम्मू,, 20 जनवरी (हि.स.)। भाजपा ने महबूबा मुफ्ती के उस बयान की कड़ी निंदा की है जिसमें उन्होंने चिनाब वैली को अलग डिविजन बनाने की बात कही थी।
भाजपा प्रवक्ता अभिजीत सिंह जसरोटिया ने कहा कि महबूबा को जम्मू को बांटने वाली राजनीति नहीं करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि भाजपा लगातार जम्मू को संगठित रखने और क्षेत्रीय एकता बनाए रखने के लिए काम कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता



