आसनसोल, 17 जनवरी (हि. स.)।
दुर्गापुर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सभा बाद के अंदरूनी कलह का मामला सामने आया है। दुर्गापुर के मुचीपाड़ा में भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी की 'परिवर्तन संकल्प सभा' खत्म होने के बाद पार्टी के अंदर विवाद शुरू हो गई। सभा के बाद वरिष्ठ भाजपा नेता अमिताभ बनर्जी ने अपना गुस्सा जाहिर किया।
उन्होंने आरोप लगाया कि सभा के दौरान उन्हें स्टेज पर नहीं जाने दिया गया। वह पहले भाजपा के महासचिव और ज़िला सचिव जैसे अहम पदों पर रह चुके हैं। अभी वह भाजपा के गुड गवर्नेंस डिपार्टमेंट के इंचार्ज हैं।
नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए अमिताभ बनर्जी ने कहा कि दुर्गापुर में नए भाजपा नेता बदमाशों का गिरोह हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि दूसरी पार्टियों से आए नेताओं को प्राथमिकता दी जा रही है, जबकि पुराने और समर्पित भाजपा कार्यकर्ताओं को पार्टी के कार्यक्रमों में कोई अहमियत नहीं मिल रही है। उन्होंने दावा किया कि बाहर से आए नेता सब कुछ नियंत्रण कर रहे हैं, जबकि पुराने कार्यकर्ताओं को दर किनारे किया जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष विश्वकर्मा



