अभिषेक बनर्जी के दलबदल बयान पर भाजपा का पलटवार, तृणमूल को दी चुनौती

मेदिनीपुर, 16 जनवरी (हि. स.)। पश्चिम बंगाल की राजनीति में दलबदल को लेकर बयानबाजी तेज हो गई है। तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी द्वारा पश्चिम मेदिनीपुर की जनसभा में भाजपा विधायकों को लेकर किए गए दावे पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों और नेताओं ने कड़ा पलटवार किया है। भाजपा ने अभिषेक के बयान को पूरी तरह निराधार और चुनावी रणनीति करार दिया है।

शुक्रवार को मेदिनीपुर के कॉलेज मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए अभिषेक बनर्जी ने दावा किया, कि पश्चिम मेदिनीपुर जिले के दोनों भाजपा विधायक तृणमूल कांग्रेस में शामिल होना चाहते थे। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की भावनाओं का सम्मान करते हुए पार्टी ने उनके लिए दरवाजे बंद रखे। इसके साथ ही उन्होंने खड़गपुर सदर विधानसभा सीट पर आगामी चुनाव में तृणमूल की जीत का दावा किया।

अभिषेक के इस बयान पर खड़गपुर सदर से भाजपा विधायक हिरण्मय चटर्जी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह इस तरह के “महत्वहीन और निराधार” दावों पर समय नष्ट नहीं करना चाहते। उन्होंने इसे जनता को भ्रमित करने की कोशिश बताया।

वहीं, घाटाल से भाजपा विधायक शीतल कपाट ने अधिक आक्रामक रुख अपनाते हुए कहा कि तृणमूल नेताओं के बयानों का जवाब देना भी जरूरी नहीं है। उन्होंने दावा किया कि यदि भाजपा अपने दरवाजे खोल दे, तो तृणमूल के सौ विधायक भी पार्टी में टिक नहीं पाएंगे। अभिषेक बनर्जी केवल कार्यकर्ताओं का मनोबल तोड़ने के लिए झूठे दावे कर रहे हैं और वर्ष 2026 में तृणमूल कांग्रेस का राजनीतिक पतन तय है।

शीतल कपाट ने घाटाल मास्टर प्लान को लेकर भी अभिषेक बनर्जी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले दिसंबर 2024 तक परियोजना पूरी होने का वादा किया गया था, लेकिन अब तीन से चार वर्ष का समय मांगा जा रहा है। उन्होंने इस मुद्दे पर जनता से बिना शर्त माफी की मांग की।

इधर, खड़गपुर सदर में राजनीतिक वर्चस्व को लेकर भी बयानबाजी जारी है। भाजपा के जिला उपाध्यक्ष शंकर गुछैत ने कहा कि जो पार्टी शहर में एक स्थायी अध्यक्ष तक नियुक्त नहीं कर सकी और जिसकी नगर पालिका बुनियादी सुविधाएं देने में विफल रही है, वह खड़गपुर जीतने का सपना देख रही है, जो पूरी तरह हास्यास्पद है।

इसके जवाब में तृणमूल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुजय हाजरा ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी स्वयं खड़गपुर पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने दावा किया कि हाल के लोकसभा चुनाव में भाजपा की बढ़त काफी कम हुई है और आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता भाजपा की कथित साजिशों का जवाब देते हुए तृणमूल को जीत दिलाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता