रुमैसा रफीक ने एनसी और पीडीपी पर साधा हमला

जम्मू,, 15 जनवरी (हि.स.)। भाजपा महिला मोर्चा के यूटी उपाध्यक्ष रुमैसा रफीक ने गुरुवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) पर कड़ा हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि वे भाजपा के खिलाफ “आदतन, निराधार और राजनीतिक रूप से प्रेरित हमलों” में लिप्त हैं मस्जिद इमामों और कुछ समुदायों की प्रोफाइलिंग को लेकर उठाए गए सवालों के जवाब में रुमैसा ने कहा कि यह कदम वास्तविक सुरक्षा चिंताओं के मद्देनजर उठाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि अतीत में श्वेत-पेशेवरों का भी देश-विरोधी गतिविधियों में इस्तेमाल हुआ है इसलिए राष्ट्रीय सुरक्षा सर्वोपरि है और इसे किसी भी हाल में खतरे में नहीं डाला जा सकता। इस अवसर पर उन्होंने काजीगुंड से “जी राम जी” अभियान का औपचारिक शुभारंभ किया और पार्टी कार्यकर्ताओं से जनता तक भाजपा के विज़न, नीतियों और उपलब्धियों को पहुँचाने और जमीनी स्तर पर संगठन मजबूत करने की अपील की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता