बंगाल में भाजपा के नेतृत्व में एक मजबूत सरकार बनानी होगी : मिथुन चक्रवर्ती

आसनसोल, 27 दिसंबर (हि. स.)। बंगाल को किसी भी कीमत पर बांग्लादेश नहीं बनने दिया जाएगा। इसके लिए शरीर में खून की आखिरी बूंद तक लड़ाई लड़ी जाएगी। सभी सनातनियों को एकजुट होकर राज्य में भाजपा के नेतृत्व में एक मजबूत सरकार बनानी होगी।शनिवार अपराह्रन बालीवुड अभिनेता व भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने कुल्टी के आलडी मैदान में भाजपा की ओर से आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

इस दाैरान आसनसोल (दक्षिण) से विधायक अग्निमित्रा पाल, कुल्टी के विधायक अजय पोद्दार, पार्टी के जिलाध्यक्ष देबतनु भट्टाचार्या, फायर ब्रांड हिन्दी भाषी नेता कृष्णा प्रसाद सहित पार्टी के कई नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभा के दौरान पार्टी की स्थानीय इकाई की ओर से मिथुन चक्रवर्ती को सम्मानित भी किया गया।

उन्होंने ने कहा कि बांग्लादेश में हिन्दुओं पर निर्मम अत्याचार की घटनाएं दिल दुखाने वाली है। इसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। एक समय कश्मीर से वहां के हिन्दुओं-ब्राह्मणों को भगा दिया गया। बंगाल में भी वैसी ही स्थिति का सामना यहां के हिन्दू कर रहे हैं। लेकिन, किसी भी कीमत में बंगाल को बांग्लादेश नहीं बनने दिया जाएगा। सभी को मनभेद खत्म कर भाजपा को मजबूत करने की दिशा में काम करना होगा। सभी हिन्दुओं और सनातनियों को अब एकजुट होने की जरूरत है।

उन्होंने दूसरे राजनीतिक दलों के हिन्दू नेताओं-कार्यकर्ताओं से अपील की कि समय रहते अगर वे सभी नहीं चेते तो आने वाले समय में परिस्थिति विकट हो सकती है। इसके लिए बंगाल में भाजपा के नेतृत्व में एक मजबूत सरकार की जरूरत है, जो घुसपैठियों पर लगाम कसकर सोनार बांग्ला बना सके। क्योंकि, सनातनियों की रक्षा केवल मात्र भाजपा ही कर सकती है।

बालीवुड अभिनेता ने सभा में मौजूद भारी भीड़ से आह्वान किया कि उन्हें यह ध्यान रखना होगा कि एक भी वोट कहीं भी दूसरी तरफ नहीं जाए। लक्खी भंडार का पैसा भले ही ले लें, लेकिन वोट भाजपा को ही दें। वैसे भी लक्खी भंडार का पैसा आम जनता का ही है। भ्रष्टाचारियों द्वारा बनाए गए शीशमहल को खत्म करने के लिए हम गरीबों को मिलकर संघर्ष करना होगा।

----------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष विश्वकर्मा