कुपवाड़ा में भाजपा ओबीसी मोर्चा का सम्मान समारोह, नवगठित जिला टीम को दी गई बधाई, संगठन को मजबूत करने पर जोर
- Neha Gupta
- Dec 30, 2025

जम्मू, 30 दिसंबर । भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा द्वारा कश्मीर के कुपवाड़ा स्थित भाजपा कार्यालय में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नवघोषित भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला कुपवाड़ा टीम को सम्मानित कर उन्हें बधाई दी गई। कार्यक्रम को जिले में पार्टी संगठन को सुदृढ़ करने और जमीनी स्तर के नेतृत्व को सक्रिय करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक पहल के रूप में देखा गया। यह कार्यक्रम भाजपा ओबीसी मोर्चा की प्रदेश टीम की ओर से आयोजित किया गया, जिसमें शबीर ज़रगर (प्रदेश उपाध्यक्ष), फ़ैयाज़ अहमद (प्रदेश महासचिव), हिलाल रिज़वान (प्रदेश अतिरिक्त मीडिया एवं आईटी प्रभारी), अब्दुल मजीद गनी (जिला अध्यक्ष, ओबीसी मोर्चा कुपवाड़ा) सहित जिले की पूरी टीम और सभी विधानसभा अध्यक्ष मौजूद रहे।
सम्मान समारोह के बाद एक विस्तृत संगठनात्मक बैठक भी आयोजित की गई, जिसमें आगामी पार्टी कार्यक्रमों, दायित्वों और कुपवाड़ा जिले में भाजपा को जमीनी स्तर पर और मजबूत करने की रणनीतियों पर चर्चा हुई। बैठक में बूथ स्तर पर संगठन सुदृढ़ करने, जनसंपर्क बढ़ाने और विधानसभा इकाइयों के बीच बेहतर समन्वय पर विशेष जोर दिया गया। बैठक का मुख्य फोकस ओबीसी समाज को संगठित करने, जनभागीदारी बढ़ाने और जनहितकारी कार्यक्रमों में कार्यकर्ताओं की सक्रिय भूमिका सुनिश्चित करने पर रहा। नेताओं ने अनुशासन, एकता और निरंतर जनसंपर्क को संगठनात्मक मजबूती की कुंजी बताया।
नवगठित टीम को बधाई देते हुए ब्रह्म ज्योत सत्ती ने कुपवाड़ा इकाई के प्रयासों की सराहना की और उसके नेतृत्व पर विश्वास जताया। उन्होंने कहा कि संगठनात्मक मजबूती किसी भी राजनीतिक आंदोलन की रीढ़ होती है और ओबीसी मोर्चा की भूमिका पिछड़े वर्गों को सशक्त बनाने में अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने जनकल्याणकारी नीतियों को जमीनी स्तर तक पहुंचाने और निरंतर मेहनत व समर्पण के साथ कार्य करने का आह्वान किया। कार्यक्रम का समापन पार्टी को हर स्तर पर मजबूत करने और कुपवाड़ा जिले में भाजपा की उपस्थिति को और सुदृढ़ करने के सामूहिक संकल्प के साथ हुआ



