बीएमसी चुनाव में पराजय के डर से साथ आ रहे उद्धव-राज ठाकरे: नवनाथ बन
- Admin Admin
- Dec 22, 2025
मुंबई, 22 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश प्रवक्ता नवनाथ बन ने सोमवार को मुंबई में कहा कि बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) चुनाव में पराजय के डर से ठाकरे भाई (उद्धव ठाकरे-राज ठाकरे) एकसाथ आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव में दोनों भाईयों के एक साथ आने पर भी भाजपा गठबंधन की जीत होगी।
नवनाथ बन ने प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकार वार्ता में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के साथ आने की चर्चा पर कहा कि दोनों भाई भले ही साथ आने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन मतदाताओं को पता है कि उद्धव ठाकरे ने करीब बीस साल पहले राज ठाकरे को अपने घर से निकाल दिया था। ऐसे में मुंबई के मतदाता दोनों भाईयों के इस अवसरवादी गठबंधन का समर्थन नहीं करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में देश और राज्य के विकास की दौड़ वोटरों के सामने है इसलिए ठाकरे भाईयों की चुनावी रणनीति फ्लाप साबित होगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री फडणवीस ने नगर निकाय चुनावों में विपक्ष को धूल चटा दी है। इसी तरह परिणाम आगामी नगर निगम चुनावों में भी आएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव



