दो दिवसीय बंगाल दौरे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, करेंगे स्लीपर वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ : भाजपा
- Admin Admin
- Jan 15, 2026
आसनसोल, 15 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल आ रहे हैं। यह जानकारी भाजपा के बर्दवान जिलाध्यक्ष देवतनु भट्टाचार्य ने गुरुवार को आसनसोल के शीतला इलाके में स्थित भाजपा पार्टी कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान दी।
जिलाध्यक्ष देवतनु भट्टाचार्य ने कहा कि 17 जनवरी को वह मालदा में सभा करेंगे। इसके बाद 18 जनवरी को वह सिंगूर में सभा करेंगे। उन्होंने कहा कि इन दोनों दिन वह वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ करेंगे।
जिलाध्यक्ष देवतनु भट्टाचार्य ने कहा कि तृणमूल बार-बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास कार्यों को रोकने का प्रयास करती रही है। लेकिन वह प्रधानमंत्री के विकास कार्यों को नहीं रोक पाएगी।
वहीं, भाजपा विधायक अग्निमित्रा पाल ने मालदा और सिंगूर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटन किए जाने वाले ट्रेनों के बारे में बताते हुए कहा कि यह वंदे भारत स्लीपर ट्रेन होंगी। जिसमें हवाई जहाज जैसी सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि पहले कोई सोच भी नहीं सकता था कि एक मध्यम वर्ग का व्यक्ति वंदे भारत जैसी ट्रेन पर चढ़ सकता है। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह कर दिखाया और इन ट्रेनों में जिस तकनीक का इस्तेमाल किया गया है वह पूरी तरह से देशी तकनीक हैl
अग्निमित्रा पाल ने कहा कि प्रधानमंत्री हमेशा मेक इन इंडिया के बात करते हैं और आत्मनिर्भर होने की बात करते हैं।
पांडवेश्वर के पूर्व विधायक जितेंद्र तिवारी ने कहा कि बार-बार यह कहा जा रहा है कि बंगाल में कई स्टेशनों पर ट्रेनों के आवागमन को खत्म कर दिया गया है। लेकिन यह भी देखना है कि रेलवे सिर्फ किसी एक शहर को ध्यान में रखकर ट्रेनों के परिचालन होता है नहीं कर सकती। उन्हें सब कुछ तय करना पड़ता है। उन्हें देखना पड़ता है कि उसे क्षेत्र में ट्रेन चलाने के कितनी मांग है अगर कहीं पर सही में जरूरत है तो रेलवे जरूर उसे पर विचार करेगी।
इस कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष देवतनु भट्टाचार्य, आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल, कुल्टी के विधायक डा अजय पोद्दार, पांडवेश्वर के पूर्व विधायक जितेंद्र तिवारी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष विश्वकर्मा



