भाजपा पंचायती राज और सहकारी प्रकोष्ठों की बैठक पार्टी मुख्यालय में हुई
- Neha Gupta
- Jan 18, 2026

जम्मु, 18 जनवरी ।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जम्मू-कश्मीर ने जम्मू के त्रिकुटा नगर स्थित पार्टी मुख्यालय में पंचायती राज और सहकारी प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों और कार्यकारी सदस्यों की बैठक आयोजित की। जम्मू-कश्मीर भाजपा के महासचिव और ग्राम जनजागरण अभियान के प्रभारी बलदेव सिंह बिल्लवारिया और भाजपा के सभी प्रकोष्ठों के प्रभारी वेद शर्मा ने जमीनी स्तर पर संपर्क मजबूत करने और पार्टी प्रकोष्ठों की प्रभावशीलता बढ़ाने के उद्देश्य से बैठक को संबोधित किया।
बैठक को संबोधित करते हुए बलदेव सिंह बिल्लवारिया ने ग्राम जनजागरण विधेयक पर विस्तृत जानकारी दी जिसमें इसके दृष्टिकोण, उद्देश्यों और ग्रामीण सशक्तिकरण और स्थानीय स्वशासन पर इसके दूरगामी प्रभाव को रेखांकित किया गया। उन्होंने जोर दिया कि इस विधेयक का उद्देश्य ग्राम स्तर पर लोकतांत्रिक संस्थाओं को मजबूत करना, पारदर्शिता, जवाबदेही और समावेशी विकास को बढ़ावा देना है।
बिलवारिया ने पंचायती राज और सहकारी प्रकोष्ठों के नेताओं और पदाधिकारियों से पार्टी की नीतियों और पहलों के संदेशवाहक के रूप में कार्य करने और ग्राम-जनता, विशेष रूप से ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में ग्राम-जनता के संदेश को सक्रिय रूप से पहुंचाने का आग्रह किया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि जनता को ऐसे परिवर्तनकारी कानूनों के बारे में शिक्षित करना अत्यंत महत्वपूर्ण है।
---------------



