भजनलाल सरकार की योजनाओं का लाभ हर महिला तक पहुँचाने का संकल्प : राखी राठौड़

जयपुर, 19 जनवरी (हि.स.)। भाजपा की भजनलाल सरकार द्वारा महिलाओं के लिए संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं को जमीनी स्तर तक प्रभावी ढंग से पहुँचाने के उद्देश्य से भारतीय जनता पार्टी प्रदेश महिला मोर्चा की प्रदेश स्तरीय बैठक भाजपा प्रदेश कार्यालय जयपुर में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष राखी राठौड़ ने की। बैठक में प्रदेशभर की सभी जिला अध्यक्षों एवं प्रदेश पदाधिकारी बहनों ने सहभागिता की। इस अवसर पर पंचायत स्तर तक योजनाओं के प्रचार-प्रसार को लेकर विस्तृत चर्चा की गई तथा “घर-घर जाकर महिला से महिला संवाद” कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई।

भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष राखी राठौड़ ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ता प्रत्येक पंचायत में जाकर महिलाओं से सीधा संवाद करेंगी, उन्हें सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देंगी तथा पात्र महिलाओं को योजनाओं का लाभ दिलाने में सक्रिय सहयोग करेंगी। बैठक में विशेष रूप से उज्ज्वला योजना, लखपति दीदी योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं जल जीवन मिशन जैसी योजनाओं को प्राथमिकता के साथ प्रचारित करने पर जोर दिया गया। वक्ताओं ने कहा कि इन योजनाओं से महिलाओं के जीवन स्तर में सुधार हुआ है और वे आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रही हैं।

भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष राखी राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान सरकार महिला सशक्तिकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। सरकार की नीतियों एवं योजनाओं का लाभ समाज की अंतिम पंक्ति में खड़ी महिला तक पहुँचे, यही भाजपा महिला मोर्चा का संकल्प है। उन्होंने महिला मोर्चा की सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे योजनाओं की सही एवं स्पष्ट जानकारी जन-जन तक पहुंचाएं और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की इस मुहिम में पूरी निष्ठा और सक्रियता से भागीदारी निभाएं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश