तालाब से भाजपा कार्यकर्ता का शव बरामद, इलाके में सनसनी

पूर्व मेदिनीपुर, 02 जनवरी (हि. स.)। जिले के मयना थाना क्षेत्र में एक भाजपा कार्यकर्ता का शव तालाब से बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान सुदामपुर गांव निवासी सुब्रत अधिकारी (33) के रूप में हुई है। घटना हत्या है या महज दुर्घटना, अभी स्पष्ट नहीं है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार सुबह सुब्रत अधिकारी का शव उनके घर के पास स्थित एक तालाब से बरामद किया गया। परिवार का दावा है कि सुब्रत की कहीं और हत्या कर शव को तालाब में फेंक दिया गया है। इस संबंध में परिजनों की ओर से मयना थाने में हत्या की शिकायत दर्ज कराई गई है।

उनके परिवार ने बताया कि सुब्रत मयना के 194 नंबर बूथ के सक्रिय भाजपा कार्यकर्ता थे। बीते रविवार शाम वह स्थानीय बलाइपांडा इलाके में आयोजित हनुमान पूजा देखने के लिए घर से निकले थे, लेकिन उसके बाद वापस नहीं लौटे। रविवार रात से ही वह लापता थे। काफी खोजबीन के बावजूद जब कोई सुराग नहीं मिला, तो सोमवार को परिवार ने मयना थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। घटना को लेकर भाजपा ने सीधे तौर पर राजनीतिक हत्या का आरोप लगाया है।

पूर्व मेदिनीपुर जिला परिषद के नेता प्रतिपक्ष बामदेव गुच्छाइत ने कहा कि सुब्रत अधिकारी एक सक्रिय भाजपा कार्यकर्ता थे और तृणमूल समर्थित असामाजिक तत्वों ने उनकी हत्या की है। उन्होंने पुलिस से निष्पक्ष और गहन जांच की मांग की है। वहीं, तृणमूल कांग्रेस ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है।

तृणमूल के तमलुक संगठनात्मक जिले के अध्यक्ष सुजीत कुमार राय ने कहा कि एक लापता युवक का शव बरामद हुआ है और मौत के वास्तविक कारणों का पता पुलिस जांच से ही चलेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा हर सामान्य मौत को भी राजनीतिक रंग देने की कोशिश करती है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मयना थाने की पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता