प्रभाग 10 में भाजपा के युवा उम्मीदवार पंकज देशमुख ने किया शक्ति प्रदर्शन, उमड़े समर्थन
- Admin Admin
- Jan 13, 2026
- प्रचार के अंतिम दिन दिग्गजों ने झोंकी ताकत
मुंबई, 13 जनवरी, (हि. स.)। वसई-विरार शहर महानगरपालिका (वीवीसीएमसी) चुनाव के लिए सोमवार को प्रचार का शोर थम गया। अंतिम दिन सभी राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों ने मतदाताओं को रिझाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी। शहर भर में रैलियों, जनसभाओं और रोड शो का तांता लगा रहा। प्रभाग क्रमांक 10 से भाजपा के उम्मीदवार पंकज दत्तात्रेय देशमुख चर्चा के केंद्र में रहे। सोमवार को उन्होंने अपने पैनल के अन्य उम्मीदवारों के साथ विशाल जनसंपर्क अभियान चलाया। देशमुख ने घर-घर जाकर वोट मांगे और स्थानीय नागरिकों से अपने पैनल के पक्ष में मतदान करने की भावुक अपील की।बता दें कि इस बार के चुनाव में मतदाताओं के बीच युवा चेहरों को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। पंकज देशमुख इसी युवा नेतृत्व का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उन्होंने अपनी जनसेवा के दौरान सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक मंचों पर सक्रिय भागीदारी के माध्यम से एक मजबूत पहचान बनाई है। चुनाव प्रचार के दौरान पंकज देशमुख ने स्पष्ट किया कि उनकी प्राथमिकताएं जनता की मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी हैं। उन्होंने मुख्य रूप से बिजली और पानी, सड़क और बुनियादी ढांचा, महिला शिक्षा और सुरक्षा जैसे मुद्दों को अपना चुनावी एजेंडा बनाया है। उन्होंने कहा कि सुचारू जलापूर्ति, बिजली की समस्याओं का स्थायी समाधान, प्रभाग की सड़कों का आधुनिकीकरण, महिलाओं के लिए सुरक्षित वातावरण और बेहतर शैक्षणिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए मैं प्रतिबद्ध हूं। प्रचार के अंतिम दिन रैलियों में उमड़ी भीड़ को देखते हुए पंकज देशमुख के समर्थकों में भारी उत्साह है। मतदाताओं का कहना है कि वे एक ऐसे प्रतिनिधि की तलाश में हैं जो उनके बीच रहकर काम करे। अब सबकी निगाहें मतदान के दिन पर टिकी हैं, जहां जनता अपने भावी नगरसेवक का भविष्य तय करेगी। उल्लेखनीय है कि वीवीसीएमसी चुनाव में 115 सीटों पर वोटिंग होनी है। भाजपा और बविआ में मुख्य मुकाबला माना जा रहा है। यहां 15 जनवरी को मतदान और 16 जनवरी को मतगणना होनी है।
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार



