अखनूर और सांबा जिलों में समावेशी विकास के लिए भाजपा ने संगठनात्मक रूपरेखा की तैयार

अखनूर और सांबा जिलों में समावेशी विकास के लिए भाजपा ने संगठनात्मक रूपरेखा तैयार की


जम्मू, 04 जनवरी ।

जम्मू-कश्मीर भाजपा ने जमीनी स्तर पर पार्टी संगठन को मजबूत करने के अपने निरंतर प्रयासों के तहत अखनूर और सांबा जिलों के पार्टी पदाधिकारियों की एक संगठनात्मक समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक को जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद सत शर्मा (सीए), भाजपा महासचिव (संगठन) अशोक कौल और लोकसभा सांसद जुगल किशोर शर्मा ने संयुक्त रूप से संबोधित किया।

अखनूर और सांबा दोनों जिलों के वरिष्ठ नेता निर्वाचित प्रतिनिधि और प्रमुख पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में जम्मू-कश्मीर भाजपा के महासचिव संजीता डोगरा और बलदेव सिंह बिल्लवारिया भी शामिल हुए। पार्टी नेताओं को संबोधित करते हुए सत शर्मा (सीए) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परिवर्तनकारी नेतृत्व में शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में संतुलित विकास, स्थायी शांति और आर्थिक प्रगति को बढ़ावा देने के भाजपा के अटूट संकल्प को दोहराया।

उन्होंने कार्यकर्ताओं से बूथ और मंडल स्तर पर पार्टी के संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने और यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि मोदी सरकार की कल्याणकारी पहल और विकास संबंधी उपलब्धियां प्रत्येक परिवार तक पहुंचें। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी और स्थानीय समुदायों के सम्मानित व्यक्तियों की सहभागिता से पार्टी के संगठनात्मक ढांचे को और मजबूती मिलेगी।

---------------