अनुपस्थित, स्थानांतरित और नए मतदाताओं को खोजने घर-घर पहुंचेगी भाजपा : शिवराम सिंह

कानपुर, 08जनवरी (हि. स.)। विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) अभियान के तहत मतदाता सूची का ड्राफ्ट प्रकाशन होने के बाद भाजपा दक्षिण जिला इकाई बीएलओ की तरफ से बीएलए को सौंपी गई एएसडी सूची के आधार पर अनुपस्थित, स्थानांतरित और मृत के अलावा 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवाओं के खोजने में जुट गई है। यह बातें गुरूवार को उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में भाजपा दक्षिण क्षेत्र में स्थित निराला नगर, बर्रा, जूही ,किदवई नगर, यशोदा नगर सहित सभी तेरह मंडलों में शक्ति केंद्र स्तर पर बैठको के दौरान दक्षिण जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह ने कही।

शिवराम सिंह ने बताया कि पार्टी ने अपने बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) को अनुपस्थित, स्थानांतरित, मृत व डुप्लीकेट श्रेणी में बताए गए नामों की जांच करने के लिए कहा ही है, साथ में मतदाता बनने से वंचित रह गए लोगों से आवेदन कराने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा पार्टी कार्यकर्ताओं को अपने समर्थक मतदाताओं की पहचान करने और साथ ही प्रक्रिया में कहीं कोई गड़बड़ी मिलने पर उससे सम्बंधित साक्ष्य भी एकत्र करने के लिए भी कहा है।

उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग की तरफ से मंगलवार को जारी किए गए ड्राफ्ट मतदाता सूची के आधार पर बहुत से मतदाताओं से साक्ष्य मांगे जाएंगे। सही साक्ष्य न दिए जाने पर इन मतदाताओं के नाम भी सूची से बाहर हो सकते हैं। एसआइआर में ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी होने के बाद एक-एक नाम के सत्यापन में जुटी भाजपा, शक्ति केंद्र और बूथ स्तर पर बैठकें कर रही है। उन्होंने कहा कि गणना प्रपत्र भरे जाने के दौरान भाजपा ने जमकर पसीना बहाया था। पार्टी नेतृत्व इस मामले में अपनी रणनीति के सही दिशा में चलने की बात मान रहा है और अब बीएलए को पहले से ज्यादा सक्रियता दिखाने के लिए कहा गया है।

जिलाध्यक्ष ने बताया कि भाजपा दक्षिण जिले में 1145 बीएलए बनाए हैं। सभी को अपनी बूथ कमेटी के सदस्यों के साथ अपने-अपने बूथों पर ड्राफ्ट सूची का गहनता से अध्ययन करने और पार्टी समर्थक मतदाताओं के नाम सूची में जुड़वाने में सहयोग करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं एसआइआर में नये नाम जोड़े जाने की विशेष निगरानी करने के लिए कहा गया है।बीएलए गलत तरीके से जोड़े गए या काटे गए नाम का पूरा रिकार्ड तैयार करेंगे।

मतदाता सूची में यदि किसी को कोई आपत्ति है तो छह फरवरी तक बीएलओ को अवगत कराएं। इस दौरान नाम जोड़ने, हटाने, स्थानांतरण और संशोधन के लिए ऑनलाइन और ऑफ लाइन दोनों तरह से आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। प्रमुख रूप से मनीष त्रिपाठी,जसविंदर सिंह, गणेश शुक्ला, संजीव बेरी, अर्जुन बेरिया, विनय मिश्रा, एलबी पटेल,बीएल पांडेय,अनुराग शुक्ला, विनीत दुबे, दीपू पासवान, दीपांकर मिश्रा, बिट्टू परिहार,शिवम मिश्रा आदि रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद