ठाणे चुनाव में बीजेपी युति को मिला धड़क श्रमिक संगठन का साथ

मुंबई,11 जनवरी ( हि.स.) । ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के आम चुनावों के बैकग्राउंड में, धड़क श्रमिक संगठन फेडरेशन ने भारतीय जनता पार्टी गठबंधन द्वारा ठाणे में उतारे गए सभी अधिकृत उम्मीदवार को जन समर्थन दिया है। अभिजीत राणे ने इस बारे में कल रविवार को बीजेपी को एक पत्र भी सौंपा है।उल्लेखनीय है कि धड़क मजदूर संगठन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के गाइडेंस में पूरे राज्य में काम करने वाला एक संगठन है, और आज यह 7 लाख से ज़्यादा मेंबर्स का एक मजबूत संगठित परिवार है। यूनियन वर्कर्स के अधिकारों, एम्प्लॉयमेंट सिक्योरिटी, सोशल जस्टिस और सस्टेनेबल डेवलपमेंट के मूल्यों में पक्का यकीन रखती है। अभिजीत राणे ने पक्का यकीन जताया है कि यह अलायंस बीजेपी की डेवलपमेंट-ओरिएंटेड पॉलिसी, ट्रांसपेरेंट एडमिनिस्ट्रेशन की भूमिका और बीजेपी स्टेट प्रेसिडेंट रविंद्र चव्हाण के गाइडेंस में ठाणे की ओवरऑल प्रोग्रेस के लिए कमिटेड है।इसलिए, अभिजीत राणे ने बयान जारी कर भरोसा दिलाया है कि धड़क कामगार यूनियन महासंघ के सभी सदस्य, पदाधिकारी और कार्यकर्ता आने वाले ठाणे महानगरपालिका चुनाव में महायुति की जीत के लिए संगठित तरीके से प्रचार करेंगे और वोट देंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा