सिरसा: भाजपा नेता को मिली जान से मारने की धमकी

सिरसा, 20 जनवरी (हि.स.)। सिरसा के भाजपा नेता रोहताश जांगड़ा को पाकिस्तानी नंबर से धमकी मिलने का मामला सामने आया है। रोहताश जांगड़ा को राजनीति छोडऩे, वरना परिणाम भुगतने की धमकी दी गई है। धमकी मिलने के बाद भाजपा नेता ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है।

रोहताश जांगड़ा ने बताया कि मंगलवार को उनके पास फोन आया और कॉलर ने गालियां देनी शुरू कर दी। कॉलर ने कहा कि राजनीति छोड़ दे, तेरे प्रधानमंत्री, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व पूर्व सीएम एवं केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर को भी देख लेंगे।

रोहताश जांगड़ा के अनुसार कॉलर ने व्हाट्सअप पर कॉल की। करीब 15 मिनट तक बात हुई, और कॉलर हिंदी में बात कर रहा था। इसके बाद रोहताश डर गए और उन्होंने अपने छोटे भाई बलवान जांगड़ा को सारी घटना बताई। धमकी की सूचना पुलिस को दी गई है। भाजपा नेता ने बताया कि आंखों का आपरेशन करवाया है, इसलिए वे घर पर ही रेस्ट कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा ने रोहताश जांगड़ा को सिरसा से उम्मीदवार बनाया था। बाद में हलोपा से समझौता होने के बाद उनका नाम वापस ले लिया था। इससे पूर्व रोहताश बीजेपी की टिकट से सिरसा विधानसभा से चुनाव लड़ चुके हैं। जांगड़ा की पुत्रवधू अंजू जांगड़ा मनोनीत पार्षद है। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma