बहादुरगढ़ रेलवे स्टेशन से शुरू हुआ हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी अभियान
- Admin Admin
- Nov 28, 2025
झज्जर, 28 नवंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को बहादुरगढ़ से हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी अभियान की शुरुआत की। यह विशेष अभियान बहादुरगढ़ रेलवे स्टेशन से आरंभ हुआ, जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों में स्वदेशी उत्पादों को अपनाने के प्रति जागरूकता बढ़ाना और लोकल उत्पादों को बढ़ावा देकर आत्मनिर्भर भारत को नई मजबूती प्रदान करना रहा।
अभियान की अगुवाई जिला भाजपा अध्यक्ष विकास वाल्मीकि, भाजपा नेता एवं विधानसभा संयोजक दिनेश कौशिक, जिला परिषद चेयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना, भाजपा नेता संजय कबलाना, नगर परिषद चेयरपर्सन सरोज राठी व मार्केट कमेटी अध्यक्ष विनोद कौशिक की। सभी नेताओं ने रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर यात्रियों से संवाद किया और उन्हें स्वदेशी वस्तुओं का महत्व समझाते हुए पत्रक वितरित किए। भाजपा नेताओं ने कहा कि स्वदेशी अपनाना केवल एक आर्थिक अभियान ही नहीं, बल्कि राष्ट्रहित से जुड़ा हुआ सामाजिक संकल्प है। उन्होंने बताया कि यदि देश के नागरिक स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता देंगेए तो न केवल छोटे उद्योगों को बल मिलेगा बल्कि देश की अर्थव्यवस्था भी मजबूत बनेगी।
अभियान के दौरान कार्यकर्ताओं ने यात्रियों और स्थानीय लोगों को स्वदेशी वस्तुएं खरीदने के लाभ बताए। उन्होंने कहा कि स्वदेशी उत्पाद गुणवत्ता में किसी भी विदेशी उत्पाद से कम नहीं हैं और इन्हें अपनाकर देश की आर्थिक स्वावलंबन की दिशा में बड़ा कदम उठाया जा सकता है। इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष राजपाल जांगड़ा, जिला सचिव नकुल चोपड़ा, अटल मंडल अध्यक्ष पंकज गर्ग, शहरी मंडल अध्यक्ष संजय सैनी, कानोन्दा मंडल अध्यक्ष सुदेश रंगा, मांडोठी मंडल अध्यक्ष महावीर दलाल, सीएम विंडो एमिनेंट पर्सन रमेश आर्य, मनजीत पांचाल, मनोनीतन पार्षद राजबाला, भीम सिंह प्रणामी, अमित जून व रवि गुर्जर सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने एकजुट होकर इस अभियान को घर-घर तक पहुंचाने का संकल्प लिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज



