दिल्ली में अतिक्रमण हटाने के दौरान उपद्रव के लिए सपा सांसद जिम्मेदारः जमाल सिद्दिकी
- Admin Admin
- Jan 08, 2026
नई दिल्ली, 08 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दिकी ने तुर्कमान गेट दिल्ली स्थित फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास उपद्रव के लिए रामपुर के समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद मोहिबुल्लाह नदवी को जिम्मेदार बताते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग की।
गुरुवार को जारी की गई जानकारी के मुताबिक जमाल सिद्दिकी ने आरोप लगाया कि सपा सांसद ने घटनास्थल पर मौजूद लोगों उकसाने का काम किया। जबकि मस्जिद कमेटी के जिम्मेदार और वरिष्ठ स्थानीय नागरिक लोगों को समझाने का काम रहे थे, जिसकी कई वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हैं। ऐसे में सपा सांसद का वहां पहुंच कर पत्थरबाजों का समर्थन करना, मौजूद लोगों को भड़काना पूर्व नियोजित था, जिसकी योजना लखनऊ में बनाई गई।
जमाल सिद्दिकी ने लोगों से शांति की अपील करते हुए कहा कि जिस प्रकार पुलिस पर पत्थर फेंके गए, वह नादानी थी क्योंकि पुलिस केवल कोर्ट के आदेश का पालन कर अनधिकृत कब्जे को हटवा रही थी। झूठी अफवाह उड़ा दी गई कि मस्जिद फ़ैज़-ए-इलाही पर 32 बुलडोजर चलेंगे, जिससे लोग भड़क गए और रात को ही पत्थरबाजी शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि इसमें दिल्ली अथवा केंद्रीय सरकार का कोई रोल नहीं है क्योंकि यह सब स्थानीय लोगों की अतिक्रमण से जुड़ी शिकायतों के बाद हुआ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी



