भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन ने बंगला साहिब गुरुद्वारा में टेका मत्था
- Admin Admin
- Dec 26, 2025
नई दिल्ली, 26 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन ने शुक्रवार को ‘वीर बाल दिवस’ के अवसर पर दिल्ली स्थित गुरुद्वारा बंगला साहिब में मत्था टेककर गुरु साहिब के चरणों में अरदास की। उनके साथ दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा मौजूद रहे।
इस अवसर पर मीडिया से बातचीत में
उन्होंने कहा कि दसवें गुरु गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबज़ादों ने अल्पायु में ही धर्म की रक्षा के लिए जो सर्वोच्च बलिदान दिया, वह युगों-युगों तक देश और समाज को कर्तव्य, साहस और त्याग के पथ पर अग्रसर करता रहेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी



