बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल में लगातार हो रहा हिंदुओं का उत्पीड़न : भाजपा

कोलकाता, 02 जनवरी (हि.स.)।

भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर हमलों को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। पार्टी ने दावा किया है कि बांग्लादेश में हिंदू समुदाय को सुरक्षा नहीं मिल रही है और पश्चिम बंगाल में भी हालात चिंताजनक हैं।

प्रदेश भाजपा की तरफ से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया गया है जिसमें बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे हैं हिंसात्मक घटनाओं का जिक्र किया गया है। पोस्ट के मुताबिक 26 दिसंबर 2025 को बांग्लादेश के पीरोजपुर सदर जिले के पश्चिम डुमुरितला गांव में हिंदुओं के पांच घरों में आग लगा दी गई। इसके अगले दिन यानी 27 दिसंबर 2025 को पीरोजपुर जिले के डुमुरिया गांव में हिंदू घरों को कथित तौर पर जलाया गया। पार्टी ने यह भी उल्लेख किया कि 12 अप्रैल 2025 को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के बेतबोना गांव में हिंदू घरों में आग लगाने की घटना हुई थी।

इसके अलावा, भाजपा ने यह भी दावा किया कि 16 जून 2025 को कोलकाता के खिदिरपुर इलाके में हिंदू दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया। पार्टी का कहना है कि इन घटनाओं से यह स्पष्ट होता है कि हिंदू समुदाय लगातार हिंसा और असुरक्षा का सामना कर रहा है।

पोस्ट में भाजपा ने आरोप लगाया कि बांग्लादेश में हिंदुओं को कट्टरपंथी भीड़ से कोई सुरक्षा नहीं मिल रही है और वहां हिंदुओं पर हमले केवल इसलिए किए जा रहे हैं क्योंकि वे अपनी पारंपरिक आस्था से जुड़े हुए हैं। पार्टी ने यह भी कहा कि ऐसी घटनाओं की खबरें लगातार सामने आती रहती हैं।

भाजपा ने पश्चिम बंगाल की स्थिति को लेकर भी राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की कल्पना के अनुरूप राज्य हिंदुओं का सुरक्षित क्षेत्र नहीं बन पाया है। पार्टी ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की “तुष्टिकरण की राजनीति” के कारण राज्य में हिंदू समुदाय खुद को हाशिये पर महसूस कर रहा है।

हालांकि, इन आरोपों पर तृणमूल कांग्रेस या बांग्लादेशी प्रशासन की ओर से खबर लिखे जाने तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय