सत शर्मा, अशोक कौल ने कठुआ और पहाड़ी जिलों में भाजपा संगठनात्मक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की
- Neha Gupta
- Dec 25, 2025

कठुआ, 25 दिसंबर । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जम्मू-कश्मीर के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद सत शर्मा सीए, भाजपा जम्मू-कश्मीर के महासचिव (संगठन) अशोक कौल के साथ आज भाजपा जिला कठुआ और पहाड़ी जिले की एक संगठनात्मक बैठक की अध्यक्षता की। बैठक का उद्देश्य संगठनात्मक तैयारियों की समीक्षा करना और जमीनी स्तर पर पार्टी की पहुंच को मजबूत करना था।
इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ भाजपा नेताओं में भाजपा जम्मू-कश्मीर उपाध्यक्ष प्रिया सेठी, महासचिव बलदेव सिंह बिलवारिया और गोपाल महाजन, विधायक राजीव जसरोटिया, विजय शर्मा, दर्शन ठाकुर, भारत भूषण और जिला अध्यक्ष उपदेश अंडोत्रा और गोपाल कृष्ण शामिल थे। बैठक में वरिष्ठ नेता, विधायक, जिला पदाधिकारी, मोर्चा अध्यक्ष और जिलों भर के पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए। पार्टी नेताओं को संबोधित करते हुए सत शर्मा ने पार्टी नेताओं से लोगों के साथ भाजपा के जैविक जुड़ाव को और मजबूत करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पार्टी की सबसे बड़ी ताकत उसके जन-प्रथम दर्शन और जमीनी स्तर पर नागरिकों के साथ उसके निरंतर जुड़ाव से आती है।
जवाबदेही पर जोर देते हुए उन्होंने विधायकों और वरिष्ठ नेताओं से विशेष रूप से दूरदराज और वंचित क्षेत्रों में अपनी पहुंच तेज करने का आग्रह किया ताकि मोदी की हर कल्याणकारी पहल को आगे बढ़ाया जा सके।
---------------



