सिलीगुड़ी, 12 दिसंबर (हि. स.)। जिला प्रशासन द्वारा विधायक विकास निधि के कार्यों को रोक देने के आरोप को लेकर भाजपा ने शुक्रवार को सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण (एसजेडीए) कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया। इस धरना कार्यक्रम का नेतृत्व सिलीगुड़ी के विधायक शंकर घोष ने किया।
भाजपा का आरोप है कि विभिन्न क्षेत्रों में विधायक विकास निधि से होने वाले कार्यों को जान-बूझकर रोका जा रहा है, जिसके कारण आम जनता के लिए शुरू की गई विकास परियोजनाएं बाधित हो रही है।
शंकर घोष ने कहा कि जनता के विकास कार्यों को यदि रोका जाएगा तो वे चुप नहीं रहेंगे। इसी कारण एसजेडीए के सामने धरना प्रदर्शन किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार



