बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या के विरोध में भाजपा की रैली को लेकर हावड़ा ब्रिज पर हंगामा

कोलकाता, 24 दिसंबर (हि. स.)। बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या के विरोध में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा बुधवार को हावड़ा ब्रिज तक निकाले गए विरोध प्रदर्शन के दौरान भारी हंगामा देखने को मिला। भाजपा के कार्यकर्ता और समर्थक बैरिकेड तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश करने लगे, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। पुलिस की रोक-टोक के विरोध में प्रदर्शनकारी हावड़ा ब्रिज पर ही बैठ गए, जिससे पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का-मुक्की शुरू हो गई। इस घटना के कारण ब्रिज पर यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ।

पुलिस का कहना है कि हावड़ा ब्रिज पर किसी भी तरह के जुलूस या प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी गई थी। इसी कारण जुलूस को वहीं रोक दिया गया। प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए पुलिसकर्मी लगातार समझाने की कोशिश करते रहे, लेकिन स्थिति कुछ समय तक तनावपूर्ण बनी रही। इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

बताया गया है कि बांग्लादेश में दिपु दास की हत्या के विरोध में भाजपा ने पहले से तय कार्यक्रम के तहत हावड़ा ब्रिज तक मार्च निकालने की योजना बनाई थी। हालांकि, पुलिस सूत्रों के अनुसार, जुलूस को हावड़ा ब्रिज से पहले तक ही अनुमति दी गई थी, क्योंकि कोलकाता और हावड़ा सहित कई जिलों को जोड़ने वाला यह पुल अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसके बावजूद बुधवार सुबह भाजपा कार्यकर्ता हावड़ा ब्रिज पार कर जुलूस आगे ले जाने की कोशिश करने लगे। इसी दौरान पुलिस बैरिकेड तोड़ने का प्रयास किया गया, जिससे स्थिति और बिगड़ गई।

उल्लेखनीय है कि इससे एक दिन पहले, मंगलवार को बेकबागान में ‘हिंदू जागरण’ के आह्वान पर बांग्लादेश के डिप्टी हाई कमीशन के घेराव के दौरान भी तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई थी। उस समय भी प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बैरिकेड तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश की थी और पुलिस के साथ धक्का-मुक्की हुई थी। हालात को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था, जिसमें कई लोगों के घायल होने की खबर सामने आई थी। बाद में पुलिस ने उस प्रदर्शन को अवैध घोषित कर स्थिति को सामान्य किया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय