भाजपा प्रदेश कार्यालय में अस्थायी रूप से स्थगित की गई कार्यकर्ता सुनवाई' सोमवार से पुनः प्रारंभ
- Admin Admin
- Dec 28, 2025
जयपुर, 28 दिसंबर (हि.स.)। भाजपा सरकार सुशासन के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिलों में आयोजित कार्यक्रमों के चलते भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में अस्थायी रूप से स्थगित की गई कार्यकर्ता सुनवाई सोमवार से पुनः प्रारंभ की जा रही है। यह कार्यकर्ता सुनवाई सोमवार 29 दिसंबर से नियमित रूप से सप्ताह में तीन दिन आयोजित की जाएगी। भाजपा प्रदेश कार्यालय सचिव मुकेश पारीक ने बताया कि सोमवार 29 दिसंबर को प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक भाजपा प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ता सुनवाई आयोजित की जाएगी। जबकि जनसुनवाई मंत्रियों के आवास पर पूर्व की भांति सुचारू रूप से जारी रहेगी।
पारीक ने बताया कि सोमवार को आयोजित कार्यकर्ता सुनवाई में राज्य सरकार के मंत्री जोराराम कुमावत एवं विजय चौधरी कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनेंगे। वहीं संगठन की ओर से भाजपा प्रदेश मंत्री अपूर्वा सिंह एवं नारायण मीणा कार्यकर्ता सुनवाई में उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यकर्ता सुनवाई का उद्देश्य पार्टी कार्यकर्ताओं की समस्याओं, सुझावों एवं अपेक्षाओं को सीधे संगठन और सरकार तक पहुंचाना है, जिससे उनका त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश



