भाजपा ने पंजाब में आप सरकार द्वारा मीडिया की स्वतंत्रता पर हो रहे सुनियोजित व बार-बार हमलों की कड़ी निंदा की

भाजपा ने पंजाब में आप सरकार द्वारा मीडिया की स्वतंत्रता पर हो रहे सुनियोजित व बार-बार हमलों की कड़ी निंदा की


जम्मू, 17 जनवरी । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) सरकार द्वारा लोकतंत्र और मीडिया की स्वतंत्रता पर किए जा रहे निरंतर, सुनियोजित और राजनीतिक रूप से प्रेरित हमलों की कड़े शब्दों में निंदा की।

भाजपा मुख्यालय त्रिकुटा नगर जम्मू में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए जम्मू-कश्मीर भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ. प्रदीप माहोत्रा और प्रदेश प्रवक्ता डॉ. ताहिर चौधरी ने प्रतिष्ठित पंजाब केसरी समाचार पत्र समूह के खिलाफ हालिया पुलिस कार्रवाई की कड़ी आलोचना की और इसे आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के निर्देशों पर सरकारी तंत्र के खुले दुरुपयोग का उदाहरण बताया। इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर भी उपस्थित रहे।

मीडिया की स्वतंत्रता पर हुए इस हमले की तीखी आलोचना करते हुए डॉ. प्रदीप माहोत्रा ने कहा कि बिना किसी पूर्व सूचना के पंजाब केसरी पर छापेमारी, पत्रकारों व कर्मचारियों के साथ की गई बर्बर मारपीट, दफ्तरों के ताले तोड़ना और पंजाब पुलिस द्वारा अवैध हिरासत में लेना—ये सभी घटनाएं अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान सरकार की तानाशाही और असहिष्णु मानसिकता को उजागर करती हैं। उन्होंने कहा कि यह कोई सामान्य प्रशासनिक कार्रवाई नहीं बल्कि आलोचनात्मक रिपोर्टिंग करने वाले एक स्वतंत्र मीडिया संस्थान को कुचलने की सोची-समझी राजनीतिक साजिश है।

डॉ. प्रदीप ने कहा कि ऐसे कृत्य कांग्रेस द्वारा लगाए गए आपातकाल के काले दिनों की याद दिलाते हैं जब अखबारों को चुप कराया गया, ब्लैकआउट किया गया और आतंकित किया गया और यह ब्रिटिश औपनिवेशिक दौर की भी याद दिलाता है जब असहमति की हर आवाज को बलपूर्वक दबा दिया जाता था। उन्होंने कहा कि जब कोई सरकार सवालों से डरने लगती है तो वह जवाबदेही की बजाय दमन का रास्ता अपनाती है।

मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ बताते हुए उन्होंने चेतावनी दी कि पत्रकारों पर हमला संविधान पर हमला करने के समान है। उन्होंने जोड़ा कि भाजपा इस बर्बर कृत्य की कड़े शब्दों में निंदा करती है और आप की तानाशाही प्रयोगशाला को सफल नहीं होने देगी। पुलिस और प्रशासनिक एजेंसियों के दुरुपयोग व धमकी की राजनीति से आप को कोई लाभ नहीं होगा बल्कि पंजाब में उसका राजनीतिक पतन और तेज होगा जैसा कि उसे अन्यत्र पहले ही जनता नकार चुकी है।

---------------