शंकर–माधव की जगह अजान फ़कीर को स्थापित करने का प्रयास न करें: प्रदेश भाजपा ने गौरव गोगोई को चेताया
- Admin Admin
- Jan 04, 2026
गुवाहाटी, 04 जनवरी (हि.स.)। असम प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस अध्यक्ष गौरव गोगोई द्वारा श्रीमंत शंकरदेव के समकक्ष अजान फ़कीर को स्थापित करने के कथित प्रयासों की कड़ी निंदा की है। प्रदेश भाजपा ने इसे असमिया समाज की सभ्यता, संस्कृति और वैष्णव परंपरा को कमजोर करने की साजिश करार देते हुए कांग्रेस नेता को ऐसे प्रयासों से बाज़ आने की चेतावनी दी है।
प्रदेश भाजपा मुख्यालय अटल बिहारी वाजपेयी भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पार्टी के प्रवक्ता जयंत कुमार गोस्वामी ने कहा कि श्रीमंत शंकरदेव और माधवदेव ने वैष्णव परंपरा को सुदृढ़ कर असम और पूर्वोत्तर की सामाजिक संरचना को मजबूती दी। उन्होंने आरोप लगाया कि तुष्टिकरण की राजनीति से प्रेरित होकर कांग्रेस नेतृत्व असम की सभ्यता और संस्कृति को नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर रहा है।
गोस्वामी ने कहा कि कांग्रेस और वामपंथी तंत्र असमिया समाज में अजान फ़कीर को गुरूजन शंकरदेव के साथ जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं, जिससे गुरूजन के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक योगदान को कमतर करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि गौरव गोगोई वैष्णव परंपरा और असमिया संस्कृति विरोधी रुख अपना रहे हैं।
प्रदेश भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि असम की धरती शंकर–माधव, सुकाफा–नरनारायण, ज्योति–बिष्णु, वीर राघव मोरान–जोंगल बल्हू, लाचित–चिलाराय, भिम्बोर देउरी–उपेंद्रनाथ ब्रह्म, चेमसांग इंगति–ताबुराम तैद, सती साधिनी–कनकलता, साबिलाल उपाध्याय–समीर तांती और प्रह्लाद तस्सर जैसे महापुरुषों की विरासत से समृद्ध है। उन्होंने आरोप लगाया कि इन महान व्यक्तित्वों की विरासत को मिटाने और ‘मिया’ वोट बैंक की राजनीति को साधने के लिए कांग्रेस नेतृत्व कथित तौर पर बगदाद से आए एक इस्लामी प्रचारक का पक्ष ले रहा है।
गोस्वामी ने यह भी आरोप लगाया कि बदरुद्दीन अजमल की जगह लेने की राजनीतिक महत्वाकांक्षा में गौरव गोगोई ने शंकर–माधव का अपमान करने से भी परहेज़ नहीं किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का वास्तविक उद्देश्य असम को इस्लामिक राज्य में बदलना है और वोट बैंक की राजनीति के तहत उसने 2026 के असम विधानसभा चुनाव की जिम्मेदारी साम्प्रदायिक नेता इमरान मसूद को सौंपी है, ताकि 22 विधानसभा सीटें सुरक्षित की जा सकें।
प्रदेश भाजपा प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि इमरान मसूद ने 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया था। उन्होंने कहा कि मसूद को असम लाकर कांग्रेस धार्मिक ध्रुवीकरण पैदा करना चाहती है और स्वदेशी असमिया लोगों के खिलाफ साजिश रची जा रही है। प्रदेश भाजपा ने असम की जनता से सतर्क और जागरूक रहने की अपील की है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश



