भाजपा लगातार तीसरी बार असम चुनाव में जीत हासिल करेगी: सुनील शर्मा
- Admin Admin
- Dec 19, 2025
जम्मू, 19 दिसंबर (हि.स.)।
सुनील शर्मा ने नई दिल्ली में असम चुनाव प्रभारी बैजयंत जय पांडा से मुलाकात के दौरान असम में बीजेपी की जीत का भरोसा जताया। हाल ही में असम चुनाव के लिए सह-प्रभारी नियुक्त किए गए सुनील शर्मा ने बैजयंत जय पांडा के साथ विस्तृत और सार्थक चर्चा की।
बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री दर्शना जरदोश भी शामिल हुईं जो चुनाव सह-प्रभारी के रूप में कार्यरत हैं। नेताओं ने पूरे असम में पार्टी की तैयारियों को मजबूत करने पर ध्यान देने के साथ प्रमुख संगठनात्मक और रणनीतिक मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। चर्चाएँ एक मजबूत अभियान ढाँचा बनाने और पूरे राज्य में मतदाताओं से जुड़ने के लिए जमीनी स्तर की रणनीतियों का लाभ उठाने पर केंद्रित थीं।
आगामी चुनावों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए सुनील शर्मा ने कहा कि अभियान असम में भाजपा के प्रगतिशील एजेंडे को जारी रखने नागरिकों की आकांक्षाओं को संबोधित करने और सभी स्तरों पर शासन को मजबूत करने पर केंद्रित होगा। उन्होंने कहा कि नेतृत्व और समर्पित पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ हम असम में भाजपा के लिए लगातार तीसरी बार ऐतिहासिक जनादेश हासिल करने की दिशा में काम करेंगे। उसने कहा बैजयंत जय पांडा ने जिला, मंडल और बूथ स्तर पर पार्टी इकाइयों के बीच रणनीतिक योजना और सामंजस्यपूर्ण समन्वय महत्व पर जोर दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता



