ठाणे में बीजेपी 40स्थानों में 29पर विजयी रही

मुंबई,, 16 जनवरी( हि. स.) । भारतीय जनता पार्टी ने इस साल ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन में बड़ी छलांग लगाई है। बीजेपी ने ठाणे में 29 सीटें जीती हैं, जिससेअपने पिछले रिकार्ड को तोड़ते हुए नगर सेवकों की संख्या पहले के 23 से बढ़कर 29 हो गई है।जबकि बीजेपी को महायुति में 131में स्थानों में सिर्फ 40पर उम्मीदवारी मिली थी।

बीजेपी के ठाणे जिले में म्युनिसिपल चुनाव के दौरान, तीन बार के जिला अध्यक्ष संदीप लेले ने कहा है कि उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण के नेतृत्व के फलस्वरूप ज़िम्मेदारी बखूबी संभाल सके हैं ।

बताया जाता है कि राज्य महासचिव माधवी ताई नाइक, विधायक संजय केलकर, साथ ही विधायक और ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन चुनाव इंचार्ज निरंजन डावखरे तथा ठाणे बीजेपी कोषाध्यक्ष शैलेश शर्मा का भी इस कामयाबी में अहम योगदान है। उनकी असरदार लीडरशिप, सही प्लानिंग और ऑर्गनाइज़ेशनल स्किल्स की वजह से बीजेपी ने ठाणे में यह ज़बरदस्त कामयाबी हासिल की है।

साथ ही, ये नतीजे साफ़ दिखाते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की लीडरशिप और गाइडेंस में, राज्य में बीजेपी की संगठनात्मक ताकत और मज़बूत हो रही है।

आज इन नतीजों पर रिएक्शन देते हुए विधायक संजय केलकर ने कहा,

“मैं ठाणे के वोटर्स का दिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हूँ। भले ही हमने काफ़ी कम सीटों पर चुनाव लड़ा हो, लेकिन हमारा स्ट्राइक रेट अच्छा रहा है। हम ठाणे और ठाणे के ओवरऑल डेवलपमेंट के लिए कमिटेड हैं। हम ठाणे का हैप्पीनेस इंडेक्स बढ़ाने के लिए पूरी ताकत से काम करेंगे।”

इधर मीडिया से बात करते हुए, राज्य बीजेपी महामंत्री माधवी नाइक ने कहा,हालांकि की हमें ठाणे में कम

स्थान लड़ने को मिले हैं।परन्तु “ठाणे की जनता ने देवेंद्रजी के डेवलपमेंट मॉडल को पसंद किया है। इसके लिए वोटर्स ने महायुति के कैंडिडेट्स को चुनकर हम पर भरोसा किया है। हमारे चुने हुए सभी कैंडिडेट्स वोटर्स के इस भरोसे पर ज़रूर खरे उतरेंगे।”

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा