ठाणे में बीजेपी सेना युति से संतुष्टि नहीं,पर बड़े हित भी जरूरी- विधायक केलकर
- Admin Admin
- Dec 30, 2025
मुंबई,30 दिसंबर ( हि.स.) । ठाणे मनपा के आम चुनाव में ठाणे में बीजेपी और शिवसेना का महागठबंधन बना है और 40-87 सीटें वितरित भी हो गई हैं। लेकिन सीटों के बंटवारे में हमें उम्मीद के मुताबिक सीटें नहीं मिलीं, जो बहुत दुख की बात है। लेकिन बड़े हित भी ज़रूरी हैं, ऐसा भारतीय जनता पार्टी के विधायक और दिग्गज नेता व ठाणे शहर चुनाव प्रमुख संजय केलकर ने गठबंधन होने के बाद कुछ इस तरह अपने उदगार व्यक्त किए।
संजय केलकर का कहना है कि हमें उस वार्ड में एक भी सीट नहीं मिली जहां लोगों का पूरा समर्थन प्राप्त है। केलकर का कहना है कि हमने सभी 131 वार्ड में उम्मीदवार उतारने की पूरी तैयारी की थी। लेकिन हमें उम्मीद के मुताबिक सीटें नहीं मिलीं। केलकर ने दोहराया कि शायद इस वजह से कार्यकर्ता नाराज़ थे। हालांकि हमने उन्हें मनाने की कोशिश की है। ऐसा नहीं है कि हम सीटों के बंटवारे से संतुष्ट हैं, लेकिन इन बातों को बड़े गठबंधन और बड़े हित को ध्यान में रखते हुए मानना होगा ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा



