कूचबिहार में भाजपा की परिवर्तन संकल्प सभा

कूचबिहार, 02 जनवरी (हि. स.)। चुनावी बिगुल बज चुका है। विधानसभा चुनाव से पहले कूचबिहार में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ‘परिवर्तन संकल्प सभा’ में फिल्म अभिनेता व भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती शामिल हुए। शुक्रवार को शहर के पुराना पोस्ट ऑफिस पाड़ा मैदान में आयोजित इस सभा में उन्होंने शिरकत की।

बीते कई दिनों से इस सभा को लेकर कूचबिहार में विवाद बना हुआ था। सभा की अनुमति के लिए जिला भाजपा की ओर से कोतवाली थाने में आवेदन किया गया था, लेकिन पुलिस ने अनुमति नहीं दी। इसके बाद मामला कलकत्ता हाईकोर्ट तक पहुंचा, जहां से अनुमति मिलने के बाद आखिरकार सभा आयोजित की जा सकी।

राजनीतिक हलकों का मानना है कि यह सभा काफी अहम है, क्योंकि 13 जनवरी को तृणमूल कांग्रेस के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी तुफानगंज के बलरामपुर में जनसभा करने वाले है। उससे पहले मिथुन चक्रवर्ती की इस सभा को राजनीतिक रूप से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार