भाजपा ने बुधल में एसटी मोर्चा के दो नए पदाधिकारियों का भव्य सम्मान किया
- Admin Admin
- Dec 30, 2025
जम्मू,, 30 दिसंबर (हि.स.)।
पीर पंजाल क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी का राजनीतिक प्रभाव तेजी से बढ़ता हुआ दिख रहा है। इसी कड़ी में बीजेपी
बुधल न्यू मंडल यूनिट ने आज बुधल डाक बंगला में एक भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया जिसमें पार्टी के राज्य अनुसूचित जनजाति मोर्चा में हाल ही में नियुक्त दो नेताओं चौधरी शफीक अहमद (राज्य उपाध्यक्ष, एसटी मोर्चा) और मंजूर अहमद नाइक (राज्य महासचिव, एसटी मोर्चा) को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व कैबिनेट मंत्री व बीजेपी राज्य उपाध्यक्ष चौधरी जुल्फकार अली साहब ने की जिन्होंने दोनों नेताओं की नियुक्ति को जनविश्वास और जनसेवा की मजबूत पहचान बताया। उन्होंने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस की गैर-कारगुजारी ने जम्मू-कश्मीर को पिछे धकेला जबकि भाजपा जवाबदेही और जमीनी सशक्तिकरण के साथ विकास को प्राथमिकता दे रही है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीजेपी ला अध्यक्ष देव राज शर्मा ने उम्मीद जताई कि यह नियुक्तियाँ संगठनात्मक मजबूती और हर घर तक पार्टी की पहुँच में मील का पत्थर साबित होंगी।
वहीं शफीक अहमद और मंजूर नाइक ने जनता के विश्वास और नेतृत्व के सहयोग के लिए आभार जताते हुए कहा कि वे क्षेत्र के विकास, जनकल्याण योजनाओं की जमीन तक पहुँच और खासकर जनजातीय समुदाय की आवाज को नीतिगत स्तर पर मजबूती से उठाने को लेकर संकल्पबद्ध हैं। समारोह में मौजूद कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों ने भाजपा नेतृत्व द्वारा स्थानीय प्रतिभाओं को राज्यस्तरीय जिम्मेदारियाँ सौंपने के फैसले का स्वागत किया और संगठनात्मक विस्तार तथा विकासोन्मुख मिशन को आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता



