हमारे साथ लाडली बहनों का आशीर्वाद है: पंकज देशमुख

-युवा नेता ने कहा, यह परिवर्तन का दौर है

मुंबई, 12 जनवरी, (हि. स.)।वसई-विरार शहर महानगरपालिका (वीवीसीएमसी) चुनाव की सरगर्मी तेज होती जा रही है। कई वर्ष के अंतराल के बाद होने जा रहे चुनाव को लेकर प्रत्याशियों और मतदाताओं में उत्साह है। इस बार के चुनाव में युवा चेहरों का क्रेज है। ऐसे उम्मीदवारों को लेकर वोटरों, खासकर युवा वोटरों में दिलचस्पी देखने को मिल रही है। भाजपा के ऐसे ही एक उम्मीदवार पंकज दत्तात्रेय देशमुख प्रभाग क्रमांक 10 (ड) से चुनावी मैदान हैं। देशमुख उन राजनीतिक चेहरों में शामिल हैं, जिन्होंने जनसेवा के दौरान सबसे अधिक राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक मंचों पर समय दिया है। मनपा के प्रभाग क्रमांक 10 (ड) में जनसंपर्क अभियान के दौरान युवा नेता देशमुख ने कहा कि यह परिवर्तन का दौर चल रहा है, नागरिकों को सिर्फ विकास चाहिए। जनता उसी पार्टी को चुनेगी, जो क्षेत्र का चौतरफा विकास कर सके। इसका सबूत बीते लोकसभा और विधानसभा चुनावों में दिख चुका है। उन्होंने कहा कि जिसके साथ लाडली बहनों का आशीर्वाद हो, उसका विजय रथ कोई नहीं रोक सकता है। उन्होंने कहा कि हमारे साथ लाडली बहनों का आशीर्वाद है। युवा नेता ने कहा कि वसई-विरार में भाजपा की विकास यात्रा शुरू हो चुकी है, यह अब रुकने वाली नहीं है। इस दौरान उन्होंने अपने पैनल के सभी उम्मीदवारों को बहुमत से जीत दिलाने की अपील की। उल्लेखनीय है कि वीवीसीएमसी चुनाव में 115 सीटों पर वोटिंग होनी है। यहां बहुजन विकास आघाड़ी (बविआ), भाजपा, शिवसेना (शिंदे), शिवसेना (उद्धव), कांग्रेस, एनसीपी (अजित), मनसे, समाजवादी पार्टी, वंचित बहुजन आघाडी सहित अन्य पार्टियों के उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। भाजपा और बविआ में मुख्य मुकाबला माना जा रहा है। 15 जनवरी को मतदान और 16 जनवरी को मतगणना होनी है।

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार