क्षेत्र का विकास ही मेरी प्राथमिकता है, पहले भी साथ था, अब भी हूं और आगे भी रहूंगा: चौधरी
- Admin Admin
- Jan 04, 2026
-भाजपा प्रत्याशियों ने नागरिकों से किया संवाद
मुंबई, 04 जनवरी, (हि. स.)। वसई विरार शहर महानगरपालिका (वीवीसीएमसी) चुनाव में चुनाव चिह्न आवंटित किए जाने के बाद प्रत्याशियों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। रविवार छुट्टी का दिन होने के चलते सभी दलों के उम्मीदवारों ने अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में घर-घर जाकर चुनाव प्रचार किया। इस दौरान प्रत्याशियों ने सोसाइटियों में पहुंच कर रहवासियों से संवाद किया। इसी कड़ी में प्रभाग क्रमांक 16 (अ) से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार निलेश रमेश चौधरी क्षेत्र के नागरिकों से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास ही मेरी प्राथमिकता है। मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही शहर के चौतरफा विकास के लिए मैं प्रतिबद्ध हूं। लोगों को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन देते हुए चौधरी ने कहा कि मैं पहले भी आपके साथ था, अब भी हूं और आगे भी रहूंगा। जनसंपर्क के दौरान उनके साथ पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में मौजूद थे।इसी तरह प्रभाग 16 में भाजपा पैनल के उम्मीदवार जयप्रकाश सिंह, मीरा समीर निकम और बंटी सुनील तिवारी ने भी अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाकर नागरिकों से संवाद किया। इन प्रत्याशियों ने पैनल के सभी उम्मीदवारों को अधिक से अधिक वोटों से जीत दिलाने की अपील की। उल्लेखनीय है कि वीवीसीएमसी चुनाव में 115 सीटों पर कुल 547 उम्मीदवार चुनाव मैदान हैं। यहां बहुजन विकास आघाड़ी (बविआ) 105, भाजपा 88, शिवसेना (शिंदे) 27, शिवसेना (उद्धव) 89, कांग्रेस 10, एनसीपी (अजित) 15, मनसे 2, समाजवादी पार्टी 15, वंचित बहुजन आघाडी 11 व अन्य पार्टियां 3 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं। भाजपा और बविआ में मुख्य मुकाबला माना जा रहा है। यहां 15 जनवरी को मतदान और 16 जनवरी को मतगणना होनी है।
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार



