भाकियू ( टिकैत) की मासिक बैठक में क्षेत्रीय समस्याओं पर चर्चा, एसडीएम ने निस्तारण का दिया आश्वासन

फतेहपुर, 13 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले में मंगलवार को भाकियू टिकैत की मासिक बैठक में सैकड़ों किसानों ने पहुंचकर अपनी क्षेत्रीय समस्याओं पर बिंदुवार चर्चा किया। उपजिलाधिकारी खागा अभिनीत कुमार ने किसानों की समस्याओं को गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण कराने का आश्वासन दिया।

भाकियू के खागा तहसील अध्यक्ष धर्म सिंह चौहान के नेतृत्व में किसानों ने बैठक आयोजित की गई, बैठक की अध्यक्षता कर रहे भाकियू के युवा जिलाध्यक्ष विवेक सिंह सहित दर्जनों पदाधिकारी मौजूद रहे।

इसी कड़ी में खागा कस्बे से भारी वाहनों को तत्काल प्रभाव से रोक लगाए जाने की मांग की गयी और इजुरा बुजुर्ग से संकठन गंगा घाट तक जाने वाली मार्ग का निर्माण जल्द से जल्द कराये जाने के लिए उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया। ऐरायाँ ब्लाक में सरकारी क्रय केंद्र का एक कांटा ऐरायाँ सादात ग्राम सभा में और एक मोहम्मद पुर गौती ग्राम सभा में लगाये जाने की मांग की गई और सभी सहकारी समितियों में समय पर खाद उपलब्ध कराये जाने सहित पूर्व की बैठक में मंडवा ग्राम के भैरवा कला गांव के मुख्य मार्ग में जलभराव होने के कारण गांव के लोगों को आने जाने में हो रही समस्या के समाधान की भी मांग की गई है।

इस अवसर पर सोलंकी सिंह, पंकज साहू, राजेंद्र सिंह, गिरिजाशंकर, मिश्रा,ओमप्रकाश सिंह गुफरान, अशोक सिंह, धीरेन्द्र सिंह,दीपक मौर्या, धनंजय सिंह, अबोल सिंह, भरत सिंह ओमप्रकाश सिंह, बालराज सिंह,विजय सिंह, कल्लू बाबा, अखिलेश सिंह, आदि सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र कुमार