मां आनंदी संस्था ने बांटे गए कंबल और गर्म कपड़े

भागलपुर, 14 जनवरी (हि.स.)। मकर संक्रांति के अवसर पर बुधवार को मां आनंदी संस्था की ओर से सामाजिक सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सैंडिस कंपाउंड स्थित एरोबिक्स स्थल पर आयोजित इस कार्यक्रम में लगभग 500 जरूरतमंद परिवारों के बीच गर्म ऊनी कपड़े, कंबल एवं महाप्रसाद का वितरण किया गया।

कार्यक्रम के दौरान संस्था के सदस्यों ने जरूरतमंदों को ठंड से बचाव के लिए आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई। इस मौके पर संस्था की प्रिया सोनी ने बताया कि मां आनंदी संस्था द्वारा इस तरह का कार्यक्रम हर वर्ष मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित किया जाता है। उन्होंने कहा कि समाज के कमजोर वर्गों की सहायता करना संस्था का मुख्य उद्देश्य है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर