बूथ पर जाकर मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य जांच करें : मुख्य निर्वाचन अधिकारी
- Admin Admin
- Jan 17, 2026
लखनऊ, 17 जनवरी (हि.स.)। मतदाताओं की सुविधा के लिए 18 जनवरी रविवार को एक बार फिर से समस्त बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) द्वारा अपने मतदेय स्थलों (बूथों) पर सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 तक प्रकाशित मतदाता सूची के साथ मौजूद रहेंगे।
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि ऐसे मतदाता जो मृतक, अनुपस्थित, दोहरी प्रविष्टि, स्थानांतरित, गणना प्रपत्र हस्ताक्षर कर बीएलओ को वापस न देने के कारण आलेख्य मतदाता सूची में शामिल नहीं किए गए हैं, उनके नाम भी पढ़कर सुनाए जाएंगे।उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील की है कि अपने बूथ पर जाकर 06 जनवरी को प्रकाशित आलेख्य मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य जांच लें। यदि आपका नाम आलेख्य मतदाता सूची में न हो तो घोषणा पत्र के साथ फॉर्म 6 भरकर अपने बीएलओ को उपलब्ध करा दें अथवा ECINET या voters.eci.gov.in पोर्टल पर ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं। आलेख्य मतदाता सूची में अंकित अपनी प्रविष्टि में किसी भी त्रुटि को सुधारने के लिए फॉर्म 8 भरे। मतदाता किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 1950 पर भी संपर्क कर सकते है।उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की मंशा है कि किसी भी पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची से हटने न पाए। लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन



