कोकराझार में बीएलओ–बीएलए सम्मेलन का आयोजन 16-17 जनवरी को

कोकराझार (असम), 14 जनवरी (हि.स.)। मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी सह आयुक्त, कोकराझार, पंकज चक्रवर्ती ने जानकारी दी है कि जिले के सभी मतदान केंद्रों पर 16 और 17 जनवरी को प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक बीएलओ–बीएलए सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।

इस सम्मेलन के दौरान बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) अपने दावे एवं आपत्तियों से संबंधित फॉर्म-6, फॉर्म-7 और फॉर्म-8 संबंधित बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) को जमा करेंगे। बीएलओ इन आवेदनों का सत्यापन कर बीएलओ ऐप के माध्यम से ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी करेंगे।

सभी बीएलओ को निर्देश दिया गया है कि वे दोनों दिन निर्धारित समय पर अपने-अपने मतदान केंद्रों पर उपस्थित रहें तथा आम जनता को इस बैठक के संबंध में जागरूक करें।

भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार, एक बीएलए प्रतिदिन अधिकतम 10 आवेदन ही जमा कर सकता है। वहीं, संपूर्ण संक्षिप्त पुनरीक्षण अवधि के दौरान यदि कोई बीएलए 30 से अधिक आवेदन जमा करता है, तो संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (ईआरओ) या सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एईआरओ) द्वारा व्यक्तिगत सत्यापन किया जाएगा।

बीएलए को यह प्रमाणित करते हुए एक लिखित घोषणा भी देनी होगी कि उन्होंने आवेदनों में दर्ज विवरणों का स्वयं सत्यापन किया है। गलत घोषणा पाए जाने पर जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 की धारा 31 के तहत कार्रवाई की जा सकती है।

यह भी बताया गया कि फॉर्म-6, फॉर्म-7 और फॉर्म-8 से संबंधित संदेहास्पद मामलों की सुनवाई संबंधित व्यक्तियों को नोटिस जारी कर की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों से अपील की है कि वे सक्रिय रूप से भाग लें और अपने बीएलए को इस प्रक्रिया में शामिल कर 22 जनवरी से पहले अपने दावे एवं आपत्तियों का निपटारा सुनिश्चित करें।

हिन्दुस्थान समाचार / किशोर मिश्रा