बीएलओ करा रहे मतदाता सूची का अवलोकन, अपना नाम सूची में अवश्य चेक करें - विधायक

वाराणसी, 18 जनवरी(हि. स.)।

वाराणसी में कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि 06 जनवरी 2026 को आलेख्य मतदाता सूची का प्रकाशन किया जा चुका है। 18 जनवरी, 2026 को प्रत्येक बूथ पर बीएलओ द्वारा मतदाता सूची का अवलोकन कराया जा रहा है। क्षेत्र के मतदाता भाइयों, बहनों से आग्रह है कि वह अपना नाम सूची में अवश्य चेक कर लें।

विधायक सौरभ ने कहा कि आलेख्य मतदाता सूची में सम्मिलित न हो पाने वाले ऐसे मतदाता, जिनके नाम मृतक, स्थानांतरित, अनुपस्थित, दोहरी प्रविष्टि, गणना प्रपत्र हस्ताक्षर कर बीएलओ को वापस न देने के कारण आलेख्य मतदाता सूची से कट गए हैं, उनके नाम भी पढ़कर सुनाए जाएंगे। अपने बूथ पर जाकर आलेख्य मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य जांचें। यदि आपका नाम आलेख्य मतदाता सूची में नहीं है, तो घोषणा पत्र के साथ फॉर्म छह भरकर अपने बीएलओ को जमा करें अथवा voters.eci.gov.in पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करें। यदि आप आलेख्य मतदाता सूची में अंकित अपनी प्रविष्टि में त्रुटि के कारण कोई संशोधन करवाना चाहते हैं, तो फॉर्म 8 भरें। वही, इससे जुड़ी जानकारी के लिए मतदाता हेल्पलाइन 0542 1950 पर संपर्क कर सकते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शरद