रहस्यमय तरीके से लापता हुए काटवा के बीएलओ, तीन दिनों से कोई सुराग नहीं
- Admin Admin
- Dec 25, 2025
काटवा, 25 दिसंबर (हि.स.)।
पश्चिम बंगाल के काटवा में एक बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) के रहस्यमय ढंग से लापता होने से इलाके में हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार काटवा-1 ब्लॉक के खाजुरडिहि पंचायत अंतर्गत बिकिहाट इलाके के निवासी अमित कुमार मंडल गत तीन दिनों से लापता हैं। वह केतुग्राम के उद्धारणपुर प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक हैं और काटवा के 23 नंबर बूथ के बीएलओ के तौर पर कार्यरत थे।
परिजनों के अनुसार, अमित कुमार मंडल मंगलवार सुबह करीब 11 बजे बाजार से खरीदारी कर घर लौटे थे। इसके बाद उन्होंने कहा कि वह किसी मीटिंग में जा रहे हैं और घर से निकल गए। देर शाम तक घर न लौटने पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। हैरानी की बात यह है कि उनका मोबाइल फोन, बीएलओ का पहचान पत्र और एसआईआर से जुड़े महत्वपूर्ण कागजात घर पर ही पड़े मिले हैं।
अमित के भाई अभिजीत मंडल ने बताया कि हाल के दिनों में वह एसआईआर से जुड़े काम को लेकर काफी दबाव में थे। उन्होंने कहा, “शनिवार से मतदाताओं की सुनवाई शुरू होने वाली है। इस सुनवाई में बीएलओ की मौजूदगी अनिवार्य है। इससे पहले ही दादा का इस तरह गायब हो जाना हमें बेहद चिंतित कर रहा है।”
परिवार सूत्रों के मुताबिक, अमित कुमार मंडल के ब्लॉक में करीब 30 मतदाताओं को सुनवाई के लिए नोटिस भेजा गया था। शनिवार से इस प्रक्रिया की शुरुआत होनी है, जिसमें बीएलओ की भूमिका अहम मानी जाती है। ऐसे में सुनवाई से ठीक पहले उनके लापता होने की घटना ने प्रशासन की चिंता भी बढ़ा दी है।
परिजनों ने काटवा थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और विभिन्न संभावित पहलुओं को खंगाला जा रहा है।
काटवा के उप-जिलाधिकारी अनिर्बान बोस ने कहा, “हमें इस घटना की जानकारी मिली है। परिवार और पुलिस से बातचीत कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।”
फिलहाल, अमित कुमार मंडल के रहस्यमय ढंग से लापता होने की घटना को लेकर इलाके में तनाव और कई तरह की अटकलें तेज हो गई हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय



