23 केंद्रों पर होगी बीएमसी चुनाव की मतगणना

मुंबई, 15 जनवरी (हि.स.)। मुंबई मनपा चुनाव की मतगणना शुक्रवार को सुबह 10 बजे से शुरू होगी। शहर के विभिन्न हिस्सों में बनाए गए 23 मतगणना केंद्रों में यह प्रक्रिया एक साथ संचालित की जाएगी। राज्य निर्वाचन आयुक्त दिनेश वाघमारे ने जानकारी दी है कि राज्य की सभी 29 महानगरपालिकाओं के चुनावी नतीजे शाम 4 बजे तक घोषित कर दिए जाएंगे।

राज्य चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों और आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन करते हुए मतगणना कराई जाएगी। मुंबई मनपा आयुक्त व जिला निर्वाचन अधिकारी भूषण गगरानी ने मतगणना से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं को अंतिम मंजूरी दे दी है। स्पष्ट किया गया है कि पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से पूरी की जाएगी। मतगणना के दौरान किसी भी तरह की अव्यवस्था से निपटने के लिए सुरक्षा व्यवस्था, यातायात नियंत्रण और कानून-व्यवस्था को लेकर विशेष सतर्कता बरती गई है।

मुंबई मनपा क्षेत्र की 227 सीटों के लिए कुल 23 निर्वाचन निर्णय अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। हर अधिकारी कार्यालय के अंतर्गत स्ट्रॉन्ग रूम और मतगणना केंद्र निर्धारित किए गए हैं, जिन्हें पीडब्ल्यूडी और पुलिस विभाग की आवश्यक मंजूरी प्राप्त है। काउंटिंग कार्य के लिए कुल 2,299 अधिकारी और कर्मचारियों को तैनात किया गया है, जिनमें 759 पर्यवेक्षक, 770 सहायक और 770 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी शामिल हैं। सभी कर्मचारियों को पहले ही प्रशिक्षण दिया जा चुका है। मतगणना केंद्रों पर सीसीटीवी निगरानी, अग्निशमन और चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। मीडिया के लिए अलग कक्ष और वाहनों की पार्किंग व्यवस्था भी की गई है।

परिणामों की घोषणा कंप्यूटरीकृत प्रणाली के माध्यम से की जाएगी ताकि सटीकता और पारदर्शिता बनी रहे। केवल पहचान पत्रधारी अधिकृत व्यक्तियों को ही मतगणना केंद्रों में प्रवेश दिया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / वी कुमार