इमारतों की एनओसी के लिए मुंबई मनपा करेगी एआई का इस्तेमाल
- Admin Admin
- Nov 30, 2025
मुंबई, 30 नवंबर (हि.स.)। महानगर में किसी इमारत या फैक्ट्री बनाने से पहले मुंबई मनपा से इजाजत लेनी पड़ती है. अब मुंबई मनपा आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस (एआई) का इस्तेमाल करेगा। इसका ट्रायल शुरु कर दिया गया है.
मुंबई मनपा के अनुसार इमारत या फैक्ट्री बनाने के लिए अनापत्ति सर्टिफिकेट (एनओसी) लेने के लिए अमूमन 45 दिन का समय लगता है जो कभी- कभी बढ़कर 60 से 120 दिनों तक हो जाता है। लेकिन अब बीएमसी प्लान कर रही है कि इसे एआई के जरिए किया जाए। इससे एनओसी कुछ ही दिन में मिल सकती है और लोगों को फाइल लेकर इधर-उधर भटकने की जरुरत नही पड़ेगी। मनपा अधिकारियों के अनुसार एनओसी देने के लिए एआई का ट्रायल जारी है। एआई का इस्तेमाल कर संबंधित फाइल को उसमें अपलोड किया जाएगा। इसके बाद एआई फाइल की मानदंड के अनुसार जांच करेगा। अगर सभी नियमों का पालन किया गया है तो 24 से 72 घंटे के भीतर एआई इजाजत दे देगा। इससे समय की बचत होगी और जल्दी काम होगा।
ऑटो डीसीआर एप होने के बावजूद यही अप्रूवल लेने के लिए 45 से 120 दिन लगते है। इस प्रोसेस में फाइल कई सारे विभाग से होकर गुजरती है। ट्रायल सफल होने के बाद इसका इस्तेमाल पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया जाएगा। अभी हर तकनीकी पहलुओं को समझा जा रहा है। सब कुछ सही होने के बाद मनपा आयुक्त भूषण गगरानी की मंजूरी लेकर बिल्डिंग प्रपोजल व प्लानिंग विभाग में इसकी एंट्री होगी। हालांकि इसमें थोड़ा समय लगेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / वी कुमार



