भारतीय मजदूर संघ की वार्षिक आम सभा में पदाधिकारियों का चयन
- Admin Admin
- Jan 18, 2026
आसनसोल, 18 जनवरी (हि. स.)। भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) की वार्षिक आम बैठक रविवार को बर्नपुर के एबी टाइप स्थित बीएमसी कार्यालय के सभागार में आयोजित हुई। इस बैठक में पश्चिम बंगाल बीएमसी के महासचिव देवाशीष भट्टाचार्य, संगठन मंत्री रंजन साहू, जिला महामंत्री मृणमय बनर्जी, जिलाध्यक्ष विजय सिंह, जिला संघ चालक प्रदीप कुमार सिंह, बर्नपुर इस्पात कर्मचारी संघ के संजीत बनर्जी, संजीत कुमार, श्रीकांत साह आदि उपस्थित थे।
संगठन मंत्री रंजन साहू ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ की सांस्कृतिक परंपरा को मानने वाले लोग जब एकजुट होंगे तभी भारतवर्ष में परिवर्तन होगा। इस परंपरा को स्थापित करने के लिए ही भारतीय मजदूर संघ की प्रतिष्ठा हुई थी। वर्ष 1955 से पूर्व देश में कई बड़े-बड़े मजदूर संगठन थे। जिनका विश्व में बहुत ही ज्यादा बोलबाला था। यह कम्युनिस्ट संगठन विश्व के कई देशों में फैले हुए थे। लेकिन धीरे-धीरे जाकर यह खत्म हो गए। अब नाम के वास्ते बचे हुए हैं। तीन-चार देशों में ही है लेकिन उनका कोई अस्तित्व नहीं बचा है। वास्तविक कोई उद्देश्य साधन नहीं हो रहा है। हम जानते हैं कि साम्यवाद, पूंजीवाद, समाजवाद खत्म होने के कगार पर है। ठेगड़ीजी की भविष्यवाणी करके गये थे। वह आगे जाकर सच साबित हुआ। भारतवर्ष की सांस्कृतिक परंपरा को नहीं मानने वाले संगठन टिक नहीं पाएंगे। उनका कोई अस्तित्व नहीं रहेगा। आज भारत के प्रधानमंत्री जो बोल रहे हैं, इस पर समाज का विकास टिका हुआ है।
इस वार्षिक बैठक में बर्नपुर इस्पात कर्मचारी संघ का अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष दीपक सिंह, विजय कुमार, अंकित अवस्थी, सुदेशना मुखर्जी, राजेश सिंह, जनरल सेक्रेटरी संजीत बनर्जी, सेक्रेटरी अमित भाई, शिवेश कुमार, रणवीर सिंह, श्रीकांत शाह, प्रभात कुमार, राम कुमार, अजय, कोषाध्यक्ष सचिन कुमार, सहायक कोषाध्यक्ष सतीश कुमार, संगठन सचिव अमित सिंह, सहायक सांगठनिक सचिव अशोक सिंह, संतोष झा, प्रताप बारीक, रणधीर गुप्ता, ऑफिस सेक्रेटरी कृपा शंकर, सहायक ऑफिस सेक्रेटरी राजीव कुमार और दिवाकर दास को बनाया गया। वहीं बर्नपुर ठेकेदार मजदूर संघ के अध्यक्ष महेश बनर्जी, उपाध्यक्ष कृष्णेन्दु बनर्जी, पार्थ चटर्जी, व्यूटी दास, मलय गुप्ता, जनरल सेक्रेटरी संजीत प्रसाद, सेक्रेटरी रवि रजक, सुदीप चटर्जी, उमाशंकर पासवान, राजेश दास, कोषाध्यक्ष तापस बाउरी, ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री महेश कुमार, सहायक सांगठनिक सचिव अरविंद शर्मा, एमडी सलीम, बिल्टू राय, आशीष राजभर, ऑफिस सेक्रेटरी आनंद बक्शी, सहायक ऑफिस सेक्रेटरी मुकेश साव को बनाया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष विश्वकर्मा



