मजदूर का शव घर पहुंचते ही मची चीख-पुकार, हत्या का आरोप
- Admin Admin
- Jan 17, 2026
औरैया, 17 जनवरी (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद के कुदरकोट थाना इलाके के गांव मानीकोठी निवासी 65 वर्षीय महानंद की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है। जैसे ही शनिवार शाम मृतक का शव गांव पहुंचा, परिजनों में कोहराम मच गया। पुत्रों और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
परिजनों के अनुसार महानंद इटावा जनपद के जसवंतनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मलाजनी स्थित एक गोदाम में चौकीदार की नौकरी करते थे। शुक्रवार दिन में जब परिजनों ने उनसे संपर्क करने का प्रयास किया तो उनका मोबाइल फोन नहीं उठा। इस पर परिजनों ने गोदाम के पास रहने वाले एक व्यक्ति से जानकारी ली। शाम को जब गोदाम में झांककर देखा गया तो महानंद का शव चारपाई पर पड़ा हुआ था।
घटना की सूचना गोदाम मालिक को दी गई, जिसके बाद महानंद को तत्काल जसवंतनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इधर, पिता की मौत की जानकारी मिलते ही परिवार के लोग जसवंतनगर पहुंचे, लेकिन तब तक पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए इटावा स्थित शव विच्छेदन केंद्र भेज दिया था। परिजन जसवंतनगर थाना पहुंचकर पुलिस से घटना की जानकारी ली और इसे सामान्य मौत मानने से इनकार करते हुए हत्या की आशंका जताई। बड़े पुत्र सदानंद ने आरोप लगाया कि उसके पिता की हत्या की गई है और मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
शनिवार देर शाम जब मृतक का शव गांव पहुंचा तो पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छा गया। मृतक के पुत्र सदानंद, भानु और शिव शंकर सहित अन्य परिजन रोते रहे। परिजनों ने बताया कि शव देर शाम पहुंचने के कारण अंतिम संस्कार रविवार सुबह गांव में ही किया जाएगा। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार



