बिहार के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने की उत्तर कोयल, मंडई वीयर और ताजपुर-बख्तियारपुर पुल परियोजनाओं की समीक्षा
- Admin Admin
- Jan 12, 2026
पटना, 12 जनवरी (हि.स.) । बिहार के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने सोमवार को राज्य की तीन महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा परियोजनाओं उत्तर कोयल जलाशय परियोजना, मंडई वीयर परियोजना तथा गंगा नदी पर निर्माणाधीन ताजपुर–बख्तियारपुर ग्रीनफील्ड पुल की साप्ताहिक समीक्षा बैठक की। बैठक में परियोजनाओं की प्रगति, आ रही समस्याओं और भावी कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की गई।
उत्तर कोयल जलाशय परियोजना की समीक्षा के दौरान मुख्य सचिव ने गयाजी के जिलाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि कार्य में लापरवाही बरतने वाले अथवा धीमी गति से कार्य करने वाले संवेदकों पर तत्काल दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि आवश्यकता पड़ने पर कार्यस्थल पर श्रमिकों की संख्या और खुदाई उपकरणों में भी वृद्धि की जाए, ताकि परियोजना तय समय सीमा में पूरी हो सके।
मंडई वीयर परियोजना की प्रगति को तेज करने के उद्देश्य से मुख्य सचिव ने जल संसाधन विभाग को अपने अधिकारियों की सक्रिय तैनाती जिलों में सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। विभाग की ओर से बताया गया कि 30 कनीय अभियंताओं को विशेष रूप से जहानाबाद जिले में प्रतिनियुक्त किया गया है। ये अभियंता घर-घर जाकर रैयतों से संवाद करेंगे और उन्हें भू-अर्जन के बदले मिलने वाली मुआवजा राशि प्राप्त करने की प्रक्रिया में सहयोग प्रदान करेंगे।
बैठक में पथ निर्माण विभाग की ओर से गंगा नदी पर निर्माणाधीन ताजपुर–बख्तियारपुर ग्रीनफील्ड पुल पर एक विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया गया। विभाग ने जानकारी दी कि पुल का निर्माण कार्य संतोषजनक प्रगति पर है और इसे निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण कर लिया जाएगा।
मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने सभी संबंधित विभागों और अधिकारियों को नियमित रूप से फील्ड विजिट करने का निर्देश दिया, ताकि जमीनी स्तर पर उत्पन्न होने वाली किसी भी तकनीकी या प्रशासनिक समस्या का तत्काल समाधान किया जा सके।
इस समीक्षा बैठक में जल संसाधन विभाग, पथ निर्माण विभाग, योजना एवं विकास विभाग, वित्त विभाग के वरिष्ठ अधिकारी तथा संबंधित जिलों के जिलाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित रहे।------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी



