ब्राह्मण सभा जिला मंडी की कार्यकारिणी की प्रथम बैठक व शपथ ग्रहण समारोह आयोजित
- Admin Admin
- Dec 10, 2025
मंडी, 10 दिसंबर (हि.स.)। ब्राह्मण सभा जिला मंडी की कार्यकारिणी की प्रथम बैठक व शपथ ग्रहण समारोह बुधवार को सुंदरनगर में आयोजित की गया। जिला मंडी ब्राह्मण सभा ने इस अवसर पर शशि शर्मा उपाध्यक्ष जल प्रबंधन बोर्ड को भी सम्मानित किया गया। जिला मंडी ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष सहित समस्त कार्यकारिणी ने प्रस्ताव पारित कर मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुखु का श्री शशि शर्मा को जल प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष मनोनीत करने पर आभार भी व्यक्त किया।
ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष जितेन्द्र वशिष्ठ तथा महासचिव प्रकाश शर्मा ने शशि शर्मा को शुभकामनाएं व बधाई प्रेषित करते हुए कहा कि शशि शर्मा की नियुक्ति पुरे ब्राह्मण समाज में उत्साह वर्धन करेगी तथा यह आशा व्यक्त की है कि वे अपने कार्य के साथ साथ ब्राह्मण समाज के हितों को प्राथमिकता देकर उन के उत्थान मे सहयोग करेंगे। इस अवसर पर सभी जिला कार्यकारिणी के सदस्य खंड के अध्यक्ष भी उपस्थित रहें। इस बैठक में नई कार्यकारिणी को श्री बलवीर शर्मा मुख्य संरक्षक हिमाचल प्रदेश ब्राह्मण सभा जिला मंडी ने शपथ दिलाई। इस अवसर पर वीरेंद्र भट्ट महापौर विशेष अतिथि व संजय शर्मा पार्षद नगर निगम मंडी सहित कार्यकारिणी सदस्य सहित उपस्थित रहे। इस अवसर शशि शर्मा ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भगवान परशुराम की प्रतिमा स्थापित करने के लिए जिला ब्राह्मण सभा भवन को भूमि आवंटित करवाई जाएगी। महापौर वीरेंद्र भट्ट ने भी आश्वासन दिया की वे इस कार्य में सहयोग करेंगे। ब्राह्मण सभा जिला मंडी ने प्रस्ताव पारित किया की विवाह में फालतु खर्च पर रोक लगाई जाएगी। नशे को रोकने में सहयोग तथा आरक्षण को आर्थिक संरक्षण मे बदलने की मागं भी की गई ताकि समाज मे समरसता लाई जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा



