बाईचुंग भूटिया आवासीय फुटबॉल अकादमी ने जम्मू में ट्रायल की घोषणा की
- Neha Gupta
- Dec 08, 2025

जम्मू, 8 दिसंबर । भारत के सबसे बड़े और सर्वाधिक रेटिंग प्राप्त फुटबॉल विकास कार्यक्रमों में से एक बाईचुंग भूटिया फुटबॉल स्कूल (बीबीएफएस), बीबीएफएस आवासीय अकादमी के लिए प्रतिभाशाली युवा छात्र-एथलीटों की पहचान के लिए जम्मू में स्काउटिंग ट्रायल आयोजित करेगा।
बीबीएफएस आवासीय अकादमी भारत भर के प्रतिष्ठित बोर्डिंग स्कूलों के सहयोग से संगठन का प्रमुख उच्च-प्रदर्शन फुटबॉल प्रशिक्षण और शैक्षणिक पाठ्यक्रम है। ये ट्रायल शनिवार 13 दिसंबर 2025 को जम्मू के परेड ग्राउंड में होंगे और प्रतिभागियों को दोपहर 1:00 बजे रिपोर्ट करना होगा। 2010 और 2016 के बीच जन्मे फुटबॉल खिलाड़ी इसमें भाग लेने के पात्र हैं।
ट्रायल में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को सत्यापन के लिए एक वैध सरकारी पहचान पत्र लाना होगा। उन्हें जर्सी, शॉर्ट्स, फुटबॉल बूट और शिन गार्ड सहित पूरे फुटबॉल पोशाक में रिपोर्ट करना होगा जो भागीदारी के लिए अनिवार्य है। एथलीटों को एक व्यक्तिगत हाइड्रेशन पैक या पानी की बोतल भी लानी चाहिए क्योंकि ट्रायल सत्र में उच्च-तीव्रता वाली गतिविधियाँ शामिल होंगी।
---------------



