बम्हीनडीह में भाई की चाकू मारकर हत्या करने वाला आरोपित चंद घंटों में गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा, 12 जनवरी (हि.स.)।जांजगीर-चांपा जिले के थाना बम्हीनडीह क्षेत्र अंतर्गत अपने सगे बड़े भाई की चाकू से हमला कर हत्या करने वाले आरोपित को आज पुलिस ने चंद घंटों में गिरफ्तार कर लिया है।आरोपित के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) के तहत कार्रवाई करते हुए उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 11 जनवरी 2026 को दोपहर लगभग 3 बजे बम्हीनडीह के मुसलमान मोहल्ला निवासी साहिल खान और उसके बड़े भाई सफर खान के बीच लकड़ी काटने को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि साहिल खान ने हत्या की नीयत से अपने पास रखे धारदार चाकू से बड़े भाई सफर खान के सीने पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल सफर खान की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई।

घटना की सूचना पर थाना बम्हीनडीह में अपराध धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में आरोपित की तत्काल तलाश शुरू की गई।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप तथा एसडीओपी चांपा यदुमणि सिदार के मार्गदर्शन में थाना बम्हीनडीह पुलिस ने मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर 12 जनवरी 2026 को घेराबंदी कर आरोपी आरोपित खान पिता शेख मोहम्मद, उम्र 20 वर्ष, निवासी मुसलमान मोहल्ला बम्हीनडीह को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान आरोपित ने अपने मेमोरण्डम कथन में अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू को भी बरामद किया गया।

गिरफ्तारी के बाद आरोपित को विधिवत न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। इस पूरी कार्रवाई में उप निरीक्षक के. पी. सिंह, सहायक उप निरीक्षक जयनंदन मार्बल, प्रधान आरक्षक सुनील सिंह, मिलन राठौर, राकेश चतुर्थी, आर. शैलेन्द्र राठौर, सचेंद्र साहू, दिलीप माथुर, उमेश कश्यप, जयराम बिंझवार, अमीर पैकरा, भूपेंद्र गोस्वामी एवं शिवभोला कश्यप की सराहनीय भूमिका रही।

पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर आमजन में विश्वास मजबूत हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी